पटना :असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा हमेशा से ही अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर से उन्होंने संविधान के बहाने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. दरअसल तेजस्वी ने कहा था कि पीएम मोदी को संविधान के बारे में पता नहीं है. जिसके बाद हिमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार किया है.
''यह लोग लाल वाला संविधान लेकर घूमते हैं, लेकिन जो अंबेडकर जी का संविधान है, वह नीला वाला संविधान है. इन लोगों के हाथ में लाल वाला संविधान होता है, जो चीन का संविधान है. हमारा जो भारत का संविधान है वह ब्लू कलर का है. यह लोग चाइनीज संविधान को ज्यादा पढ़ते हैं, भारत का संविधान कम पढ़ते हैं.''- हिमंत बिस्वा सरमा, मुख्यमंत्री, असम
किस संविधान में पर्सनल लॉ की बात ? : हिमंत बिस्वा सरमा ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग संविधान-संविधान की बात कर रहे हैं. वह यह बताएं कि कौन से संविधान में पर्सनल लॉ की बात है. हमारे संविधान में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की बात बोला गया है. तेजस्वी यादव को पूछिए कि संविधान का कौन सा क्लोज पर्सनल लॉ को बरकरार रखने की बात करता है? यह लोग कौन सा संविधान मानते हैं?
'4 जून के बाद तेजस्वी को गाना ही गाना होगा' :बिहार दौरे पर आए हिमंत बिस्वा सरमा ने तेजस्वी यादव से लेकर असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद तेजस्वी यादव के पास काम नहीं रहेगा इसलिए गाना गाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. यह उनकी सेहत के लिए सही है. उनकी पार्टी के लिए भी अच्छा है, क्योंकि 4 जून के बाद उनको गाना ही गाना है.
''कश्मीर में अच्छी वोटिंग हो रही है. POK का माहौल भी बहुत अच्छा है. आप पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर का वीडियो देखिये, वहां निरंतर लोग बोल रहे हैं कि हमें भारत सरकार के साथ काम करना है. कश्मीर का भी माहौल अच्छा है. मैं तो आने वाले दिनों में कुछ चमत्कार ही देख रहा हूं.''- हिमंत बिस्वा सरमा, मुख्यमंत्री, असम