मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

'भारत में रहना है तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा', अशोकनगर में मोहन यादव का बड़ा बयान - Mohan Yadav Ram Krishna Statement - MOHAN YADAV RAM KRISHNA STATEMENT

मुख्यमंत्री मोहन यादव श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सोमवार को अशोकनगर जिला पहुंचे. यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'अगर भारत में रहना है तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा.' इसके बाद सीएम ने चंदेरी हैंडलूम का जिक्र करते हुए हिंदू-मुस्लिम एकता पर भी बात की.

MOHAN YADAV BIG STATEMENT
अशोकनगर में मोहन यादव का बड़ा बयान (Mohan Yadav X Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 7:02 PM IST

अशोकनगर:देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. वहीं मध्य प्रदेश में भी जन्माष्टमी का आयोजन जोर-शोर से किया गया. जन्माष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का अशोकनगर में दिया बयान इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. सीएम मोहन यादवने कहा कि ' देश में रहना है तो "राम-कृष्ण की जय कहना होगा".

मोहन यादव का बयान (ETV Bharat)

चर्चाओं में सीएम मोहन यादव का बयान

अशोक नगर जिले के चंदेरी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ यादवने कहा, "जो यहां का खाता है और कहीं और का बजाता है, यह नहीं चलेगा. भारत के अंदर रहना होगा तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा. इसके बाहर कुछ नहीं चले. हमारे देश के भीतर हम सब का सम्मान करना चाहते हैं, किसी का अपमान नहीं करना चाहते हैं." उन्होंने कहा हर किसी को अपनी पूजा-पद्धति की स्वतंत्रता है, लेकिन देशभक्ति जरूरी है. देशभक्ति के लिए कुछ भी नहीं हो सकता है, क्योंकि देश है तो हम रहेंगे.

चंदेरी हैंडलूम में हिंदू-मुस्लिम साथ करते हैं काम

मुख्यमंत्री जन्माष्टमी के मौके पर चंदेरी में कई स्थानों पर आयोजित समारोहों में शामिल होने पहुंचे. उन्होंने हैंडलूम की चर्चा की और कहा, "चंदेरी में हैंडलूम पार्क है, वहां मैं भी गया. वहां क्या हिंदू क्या मुसलमान सब खूब मेहनत करते हैं. यही पवित्रता का भाव चाहिए." उन्होंने चंदेरी के ऐतिहासिक मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और बुनकर पार्क में बुनकरों से सीधे संवाद भी किया. उनके द्वारा बनाई जा रही साड़ियों को भी देखा. साथ में रोड शो भी किया.

यहां पढ़ें...

चंदेरी में सीएम का मेगा रोड शो, प्राचीन लक्ष्मण मंदिर में मोहन यादव ने की पूजा-अर्चना

गौ-पूजन के साथ राजेंद्र शुक्ला ने मनाई जन्माष्टमी, बोले- भगवान कृष्ण के न्याय और बातों को करना होगा अंगीकार

लाड़ली बहना योजना पर भी बोले सीएम

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लाड़ली बहना योजना की भी चर्चा की. साथ ही भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार का संकल्प है कि सभी बहनों के कष्ट दूर किए जाएं और उन्हें आगे बढ़ाने के प्रयास हों. सरकार के प्रयासों से विरोधी परेशान हैं और कहते हैं कि यह योजना बंद हो जाएगी.' बता दें इससे पहले मुख्यमंत्री ने रविवार को इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि 'भगवान कृष्ण के आदर्श और सिद्धांतों के प्रसार के लिए हर विकासखंड के एक गांव को बरसाना के रूप में विकसित किया जाएगा. इन गांव में विकास की नई दिशा तय की जाएगी. ग्रामीण में मानवता, सामाजिक, सांस्कृतिक एकता के जन जागरण का प्रसार कर एक ऐसा समाज तैयार किया जाएगा, जिसमें भगवान श्री कृष्ण के आदर्श सिद्धांत दिखाई दें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details