शिरडी:आषाढ़ी एकादशी 2024 के अवसर पर महाराष्ट्र के पंढरपुर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. वहीं, शिरडी में आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर भक्तों के लिए प्रसाद के रूप में 7 क्विंटल साबूदाने की खिचड़ी बनाई गई. वहीं साईं बाबा को विठ्ठल मानने वाले भक्त भी दर्शन के लिए शिरडी में उमड़ पड़े हैं.
शिरडी आने वाले भक्तों के लिए व्रत के दिन को ध्यान में रखते हुए साईं संस्थान के प्रसादालय में पूरे दिन साबूदाने की खिचड़ी और झिरकण का प्रसाद दिया जाता है. साईं बाबा के प्रसादालय में भक्तों को चपाती, दो सब्ज़ियां, वरन भात, मिठाई दी जाती है. लेकिन भक्त महाशिवरात्रि और आषाढ़ी एकादशी पर विशेष रूप से व्रत रखते हैं. इसलिए साईं बाबा संस्थान की ओर से साबूदाने की खिचड़ी और मूंगफली का पेस्ट यानी की झिरकण का प्रसाद दिया जाता है.
साईं के रथ की निकाली जाएगी शोभायात्रा
बता दें कि आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर आज रात को शिरडी से विट्ठल रुकमणि के साथ साईं रथ की शोभायात्रा भी निकाली जाएगी. कहा जाता है कि साईं बाबा के जीवनकाल के दौरान उनके भक्त दासगणु महाराज, विट्ठल दर्शन के लिए हर साल आषाढ़ी के दौरान पंढरपुर जाते थे. कहा जता है कि, एक दासगणू एक बार आषाढ़ी वारी से चूक गए, इसलिए साईं बाबा ने दासगणू को विट्ठल के रूप में दर्शन दिए थे. तभी से साईं बाबा की विठ्ठल के रूप में आरती की जाती है.