दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तिलक नगर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, गैंगस्टर्स की धमकियों से परेशान व्यापारियों का सुना दर्द

-तिलक नगर पहुंचे अरविंद केजरीवाल -व्यापारियों से की मुलाकात -गैंगस्टर्स के कॉल से ख़ौफ में व्याापारी -केजरीवाल ने गृह मंत्री से सुरक्षा की अपील की

तिलक नगर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, व्यापारियों से की मुलाकात
तिलक नगर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, व्यापारियों से की मुलाकात (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 2, 2024, 11:28 AM IST

Updated : Dec 2, 2024, 11:48 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कानून व्यवस्था की बिगड़ी हालात का लगातार आरोप लगा रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर पहुंचे यहां उन्होंने व्यापारियों से मुलाकात की, उनसे बातचीत की. इसके साथ ही गैंगस्टर्स की धमकियों से पीड़ित दो व्यापारियों से मुलाकात की. उन्होंने व्यापारियों से गैंगस्टर्स से आ रही फिरौती की कॉल और धमकियों के बारे में जाना और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह से मांग की है कि आप दिल्लीवालों को सुरक्षा दीजिए. दिल्ली की कानून व्यवस्था आपके अधीन है. उन्होंने कहा कि एक तरफ व्यापार बंद होने से बेरोजगारी बढ़ रही है और दूसरी तरफ बेरोजगार युवाओं को शूटआउट के काम में लगाया जा रहा है. हमें शूटआउट और फिरौती के पीड़ितों के साथ सहानुभूति रखनी चाहिए, ताकि वो डरे नहीं. हमें दिल्ली से डर का माहौल खत्म करना होगा.

व्यापारियों से मुलाकात करने तिलक नगर पहुंचे अरविंद केजरीवाल (SOURCE: ETV BHARAT)

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तिलक नगर की मार्केट बहुत बिजी मार्केट है, यहां पर काफी ज्यादा हलचल रहती है. यहां की सिंगला स्वीट्स में कुछ महीने पहले दो बाइक सवारों ने आकर दनादन गोलियां चलानी शुरू कर दीं. वो बता रहे हैं कि उस शूटआउट के दो चार दिन पहले उनके पास फोन आया था और उनसे दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी. उसके बाद उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट की. उस मामले की एफआईआर हुई और उसके बाद शूटआउट हुआ. शूटआउट के बाद उनके पास दोबारा कॉल आया और बदमाशों ने उनसे कहा कि पैसे ना देने के कारण तुम्हें यह अंजाम भुगतना पड़ा. पैसे दे दो, वरना तुम्हारे साथ कुछ भी हो सकता है. लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाई और उनकी बात की तामील नहीं की है.

सिंगला स्वीट्स पहुंचे केजरीवाल (SOURCE: ETV BHARAT)

इस साल 160 फिरौती की कॉल आई हैं-अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि यही से थोड़ी दूर एक गाड़ियों का शोरूम है, वहां पर एक दिन 22 राउंड फायरिंग हुई है. तीन लोग मोटरसाइकिल पर आए थे और उन्होंने उनके शोरूम के ऊपर फायरिंग की. बदमाश एक गैंगस्टर का नाम लिखकर एक नोट छोड़ गए. उसके दो-तीन बाद उनके पास कॉल आई कि पांच करोड़ रुपए दे दो. हम देख रहे हैं कि पूरी दिल्ली में इस तरह के शूटआउट आम बात हो गई है. उन्होंने कहा अभी दो दिन पहले वे नांगलोई गए थे. वहां पर भी एक दुकान के बाहर शूटआउट किया गया. इस साल अभी तक 160 फिरौती की कॉल आ चुकी हैं. यह वो कॉल्स हैं, जो पुलिस के रिकॉर्ड में हैं. अक्सर क्या होता है कि जब किसी बिजनेसमैन को इस तरह की कॉल आती है तो उससे कहा जाता है कि पुलिस को मत बताना वरना तुम्हें इसका अंजाम भुगतना होगा. बहुत सारे लोग उस डर से पुलिस को बताते ही नहीं हैं और उसकी तामील कर देते हैं. इससे यह माना जा सकता है कि दिल्ली के अंदर हर दूसरे दिन एक फिरौती की कॉल आ रही है.

गैंगस्टर्स की धमकियों से परेशान व्यापारियों से जाना दर्द (SOURCE: ETV BHARAT)

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर बिजनेसमैन डरा हुआ है. वह दहशत में है कि कभी भी उसका नंबर आ सकता है. हम लोगों ने कभी ऐसी दिल्ली नहीं देखी थी. यह ठीक नहीं है. हमारे बच्चे कहां जाएंगे? और दूसरा, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपना बिजनेस बंद करके जा चुके हैं. एक तरफ बिजनेस बंद होंगे, तो बेरोजगारी फैलेगी. और ये गैंगस्टर्स 17-17 साल के बच्चों को शूटर्स की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. 10-10, 20-20 हजार में शूटिंग की घटनाएं हो रही हैं. एक चैन बनती जा रही है. एक तरफ हमारे बिजनेसमैन दहशत में हैं. दूसरी तरफ, बेरोजगारी फैल रही है और बेरोजगार बच्चों को शूटिंग के काम में लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल पर LIQUID अटैक: दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस, सुरक्षा एजेंसियां कर रही सवाल-जवाब

ये भी पढ़ें-गैंगस्टर ने दिल्ली पर कब्जा कर लिया... दहशत में लोग, अमित शाह पर भड़के केजरीवाल

Last Updated : Dec 2, 2024, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details