चेन्नई : बहुजन समाज पार्टी के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की 5 जुलाई को चेन्नई के पेरामपुर में उनके घर के पास एक रहस्यमयी गिरोह ने बेरहमी से हत्या कर दी. उनकी हत्या से पूरे देश में सनसनी फैल गई. तमिलनाडु के विपक्षी दलों ने कड़े आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा गई.
तमिलनाडु: आर्मस्ट्रांग हत्याकांड के आरोपियों पर गुंडा एक्ट लगाया गया - Armstrong murder case
Armstrong murder case accused charged goondas act : तमिलनाडु में आर्मस्ट्रांग हत्या मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ एक अन्य सख्त धारा लगाई गई है. इसी धारा के तहत आरोपियों को जेल भेजा गया है. इस मामले में जल्द आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा.
Published : Sep 8, 2024, 10:07 AM IST
आर्मस्ट्रांग हत्याकांड में अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 300 से ज़्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. इस मामले में पुलिस को उम्मी सेंथिल, सीसिंह राजा और पुत्तुर अप्पू जैसे नामी बदमाशों की तलाश है. इस बीच चेन्नई मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमिश्नर अरुण ने संवाददाताओं को बताया, 'आर्मस्ट्रांग हत्या मामले में 90 प्रतिशत जांच पूरी हो चुकी है, एक सप्ताह में आरोप पत्र दाखिल कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि चेन्नई में उपद्रवियों में शामिल 153 लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इस मामले में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया गया.
इस स्थिति में चेन्नई मेट्रोपॉलिटन पुलिस आयुक्त अरुण ने आज आर्मस्ट्रांग हत्या मामले में गिरफ्तार किए गए 10 लोगों को गुंडा अधिनियम के तहत जेल भेजने का आदेश दिया. इसके अनुसार, पोन्नई बालू (अरकाडु सुरेश का भाई), अरुल, संतोष, रामू, थिरुमलाई सहित 10 लोगों को गुंडा अधिनियम के तहत रखा गया है. गौरतलब है कि एक ही हत्या के मामले में 10 लोगों पर गुंडा अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं.