लखनऊःअपना दल (क) और समाजवादी पार्टी की बीच की दूरी अब और बढ़ गई है. पार्टी की नेता पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने अब लोक सभा का चुनाव एक नए मोर्चे के साथ लड़ने का फैसला किया है, जिसकी औपचारिक घोषणा आज की जाएगी. पल्लवी पटेल ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के साथ गठबंधन किया है. इसके अलावा इसमें कई और दलों को शामिल किया जाएगा. ऐसे में सब सपा के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकते है क्योंकि पल्लवी सपा के ही वोट बैंक में सेंध मारी करेंगी. आज दोपहर में दोनों ही पार्टियों की ओर से इसकी विधिवत घोषणा की जा सकती है.
राज्य सभा चुनाव में पैदा हुई खटास अब पूरी तरह से सामने आ गई है. अपना दल कामेरावादी नेता पल्लवी पटेल अब सपा से अलग चुनाव लड़ने का फैसला करते हुए अखिलेश यादव के पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक' पीडीए अभियान के जवाब में पिछड़ा, दलित और मुस्लिम' का गठबंधन तैयार कर रही है. यही वजह है कि पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) व ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है. तीन दिन पूर्व दोनो नेताओं की हैदराबाद में मुलाकात भी हुई थी. आज ओवैसी लखनऊ आ रहे है, जहां वो पल्लवी पटेल के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का औपचारिक ऐलान करेंगे.