श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के बीच बुधवार को राजौरी के थानामंडी में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षा बलों को यहां आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी. सूचना मिलने के बाद मंगलवार को सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया था.
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया था कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की. सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार शाम को पुलिस ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई.
अधिकारियों ने बताया कि घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे उस समय जब पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के जवान संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट मिलने के बाद थानामंडी के निचले इलाके में करियोटे गांव की ओर बढ़ रहे थे.