कोयंबटूर/चेन्नई: तमिलनाडु में 18वीं लोकसभा चुनाव का पहला और एकल चरण कल (19 अप्रैल) होना है. चुनाव के लिए प्रचार बुधवार शाम 6 बजे समाप्त हो गया.
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष और कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार के.अन्नामलाई बालन नगर इलाके में अपना अभियान समाप्त कर रहे थे, तभी भीड़ में से एक व्यक्ति ने अचानक अपने बाएं हाथ की एक उंगली काट दी. आसपास खड़े लोगों ने यह देखा तो तुरंत इलाज के लिए कोयंबटूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसका इलाज चल रहा है.
शुरुआती जांच में पता चला कि वह कुड्डालोर जिले के अंडाल मुल्लीपल्लम इलाके का दुरई रामलिंगम है.वह 2014 में बीजेपी में शामिल हुआ था और कुड्डालोर जिले का बीजेपी उपाध्यक्ष रह चुका है.