दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'अन्नामलाई चुनाव हार जाएंगे' सुन भाजपा पदाधिकारी ने काट दी अपनी उंगली - lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

supporter chopped his finger : चुनाव में हार-जीत पर फैसला 4 जून को होना है. नतीजे आएंगे तभी पता चलेगा कि जनता ने किसके पक्ष में अपना वोट दिया है, लेकिन तमिलनाडु की एक घटना चर्चा में है.

supporter chopped his finger
भाजपा पदाधिकारी ने काट दी अपनी उंगली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 18, 2024, 6:41 PM IST

कोयंबटूर/चेन्नई: तमिलनाडु में 18वीं लोकसभा चुनाव का पहला और एकल चरण कल (19 अप्रैल) होना है. चुनाव के लिए प्रचार बुधवार शाम 6 बजे समाप्त हो गया.

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष और कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार के.अन्नामलाई बालन नगर इलाके में अपना अभियान समाप्त कर रहे थे, तभी भीड़ में से एक व्यक्ति ने अचानक अपने बाएं हाथ की एक उंगली काट दी. आसपास खड़े लोगों ने यह देखा तो तुरंत इलाज के लिए कोयंबटूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसका इलाज चल रहा है.

शुरुआती जांच में पता चला कि वह कुड्डालोर जिले के अंडाल मुल्लीपल्लम इलाके का दुरई रामलिंगम है.वह 2014 में बीजेपी में शामिल हुआ था और कुड्डालोर जिले का बीजेपी उपाध्यक्ष रह चुका है.

दुरई रामलिंगम ने कहा कि वह पिछले 10 दिनों से कोयंबटूर आया था और भाजपा उम्मीदवार अन्नामलाई के समर्थन में घर-घर जाकर प्रचार कर रहा था. उसने कोयंबटूर में अपनी बाईं तर्जनी उंगली काट ली क्योंकि एक दोस्त ने उससे कहा कि अन्नामलाई हार जाएंगे. आगामी संसदीय चुनाव में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई के नहीं जीतने की बात कहने पर पार्टी पदाधिकारी के उंगली काट लेने की घटना चर्चा में है. गौरतलब है कि तमिलनाडु में एक ही चरण में गुरुवार को मतदान होना है. नतीजे 4 जून को आएंगे.

ये भी पढ़ें

Lok Sabha Election Special: तमिलनाडु में इस बार होगा अन्नामलाई Vs पलानीस्वामी, कौन होगा 2024 का हीरो?

ABOUT THE AUTHOR

...view details