उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड की बेटी अंकिता ध्यानी ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हासिल किया रजत पदक, 30 चैंपियनशिप में ले चुकी हैं भाग

Athlete Ankita Dhyani उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जो राष्ट्रीय फलक पर अपना लोहा मनावा रहे हैं और देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्हीं में एक एथलीट अंकिता ध्यानी भी है. अंकिता ने ईरान में आयोजित तीन हजार मीटर एथलेक्टिस में रजत पदक हासिल किया है. अंकिता की इस उपलब्धि से गृह जनपद में खुशी की लहर है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 20, 2024, 12:11 PM IST

पौड़ी (उत्तराखंड): जिले की होनहार बेटी ने एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय फलक पर पूरे देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है. पौड़ी की बेटी अंकिता ध्यानी ने ईरान में आयोजित तीन हजार मीटर एथलेक्टिस में रजत पदक हासिल किया है. इस चैंपियनशिप में देश को एक स्वर्ण व रजत पदक मिला है. इससे पूर्व इस अंतर्राष्ट्रीय धावक ने कई वैश्विक पदक हासिल कर देवभूमि को गौरवान्वित किया है.

उत्तराखंड के पौड़ी जिले की रहने वाली है अंकिता ध्यानी

अंकिता बेंगलुरु नेशनल कैंप में अभ्यासरत:उत्तराखंड की पाैड़ी जिले के जयहरीखाल ब्लॉक की रहने वाली अंकिता ध्यानी ने इस बार भी छोटे-छोटे कदमों से बड़ी दूरी हासिल की है. अंकिता ने तेहरान ईरान में आयोजित एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तहत 3 हजार मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया है. यह 7वां मौका है, जब अंकिता ने अंतर्राष्ट्रीय फलक पर देश का मान बढ़ाया है. जिला खेल विभाग की मानें तो ईरान के तेहरान में यह चैंपियनशिप तीन दिवसीय थी. जिसमें अंकिता समेत 12 से 15 धावकों ने हिस्सा लिया. उत्तराखंड से अंकिता एक मात्र धाविका रही, जिन्होंने राज्य का प्रतिनिधित्व किया. बताया कि मौजूदा समय में वह बेंगलुरु नेशनल कैंप में अभ्यासरत हैं.
पढ़ें-पहाड़ की बेटी अमेरिका में लगाएगी दौड़, बोस्टन मैराथन में देश का प्रतिनिधित्व करेगी जयंती थपलियाल

6 वैश्विक स्पर्धाएं खेल चुकी हैं अंकिता:21 वर्षीय अंतर्राष्ट्रीय धाविका अंकिता अभी तक 6 अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपना लोहा मनवा चुकी है. अंकिता ने बीते साल अक्टूबर में हांग्जो चीन में आयोजित 19वें एशियन गेम्स के 5 हजार मीटर दौड़ में 5वीं रैंक प्राप्त की. जबकि जुलाई 2023 में बैंकॉक में हुई एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5 हजार मीटर में कांस्य पदक जीता. इसके अलावा हिरोशिमा में 57वीं ओडा मिक्को मैमोरियल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5वीं रैंक, मैंमफिस यूएसए में ईडी मर्फी क्लासिक में चौथी रैंक व विश्व एथलेटिक्स यू-20 चैंपियनशिप में हिस्सा लिया.
पढ़ें-पहाड़ की बेटी आरुषि नेगी ने पायलट बनकर भरी उड़ान, एस्ट्रोनॉट की राह बनाई आसान, देखिए वीडियो

30 राष्ट्रीय चैंपियनशिप खेल चुकी अंकिता:उभरती धाविका अंकिता ध्यानी का राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. उनके ट्रैक रिकॉर्ड को देखा जाए तो वे अभी तक 30 राष्ट्रीय चैंपियनशिप खेल चुकी हैं. जिनमें उन्होंने 14 स्पर्धाओं में गोल्ड जीता है. जबकि 7 में रजत तो 4 में कांस्य पदक प्राप्त किया है.

अंकिता ध्यानी उभरती हुई बेहतरीन धाविका हैं. उन्होंने एक बार फिर से देश व जिले का नाम रोशन किया है. इस वैश्विक चैंपियनशिप में वह राज्य का प्रतिनिधित्व भी कर रही है. जो कि राज्य व जिले के लिए खुशी का पल है. अनूप बिष्ट, जिला क्रीड़ा अधिकारी पौड़ी

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details