उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी की संपत्ति पर संशय, जांच में उलझे 'जिम्मेदार', कुर्की पर फिलहाल मिली राहत - अंकिता भंडारी हत्याकांड

Pulkit Arya Property Attached, Ankita Bhandari Murder Case, Vanantra Resort उत्तराखंड की बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की संपत्ति को फिलहाल कुर्क नहीं होगी. गंगा भोगपुर में पुलकित आर्य की 0.334 हेक्टेयर भूमि है, जिसकी कीमत करीब 1.6 करोड़ रुपए है. जिसे उसने सही तरीके से खरीदी है. यह बात यमकेश्वर एसडीएम की जांच में कही गई है.

Ankita Bhandari Murder Case
पुलकित आर्य की संपत्ति नहीं होगी कुर्क

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 14, 2024, 6:49 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 7:10 PM IST

पौड़ी(उत्तराखंड): अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की संपत्ति को फिलहाल कुर्क नहीं किया जा सकेगा. यमकेश्वर एसडीएम की जांच में पुलकित आर्य की गंगा भोगपुर स्थित भूमि की खरीद को सही पाया गया है. एसडीएम ने अपनी जांच में कहा है कि गंगा भोगपुर स्थित वन भूमि पुलकित आर्य ने सही तरीके से खरीदी है. लिहाजा, इसे कुर्क किया जाना संभव नहीं है.

पौड़ी जिला प्रशासन के अनुसार, गंगा भोगपुर स्थित पुलकित आर्य की भूमि 0.334 हेक्टेयर है. जिसकी कीमत करीब 1.6 करोड़ रुपए आंकी गई है. अब इस मामले में डीएम आशीष चौहान ने पौड़ी पुलिस को इसकी रिपोर्ट भेज दी है. वहीं, पौड़ी प्रभारी एसएसपी जया बलोनी ने कोटद्वार कोतवाल को संपति अर्जित किए जाने के कारणों को स्पष्ट करने के लिए दोबारा जांच करने को कहा है.

पुलिस ने जांच में बताई थी अवैध संपत्ति: इससे पहले पौड़ी पुलिस ने बीते 6 फरवरी 2023 को हरिद्वार और पौड़ी जिले में अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पौने 3 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किए जाने की संस्तुति की थी. पुलिस जांच में बताया गया था कि मुख्य आरोपी ने गिरोह बनाकर 2 करोड़ 82 लाख 83 हजार 615 लागत की अवैध संपत्ति अर्जित की है. जिसके बाद पुलिस ने हरिद्वार और पौड़ी जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेज कर अवैध संपत्ति को कुर्क किए जाने की संस्तुति की थी.

पुलकित आर्य

इस मामले की जांच कोटद्वार के कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव को सौंपी गई थी. वहीं, पुलिस ने इस मामले में विस्तार से जांच कर पाया था कि यमकेश्वर तहसील में गंगा भोगपुर स्थित वन भूमि पर कब्जा कर वनंत्रा रिजॉर्ट बनाया गया है. जिसकी सरकारी दर से कुल लागत 1 करोड़ 6 लाख 88 हजार आंकी गई. पुलिस की रिपोर्ट मिलने के बाद तत्कालीन डीएम ने मामले की जांच एसडीएम यमकेश्वर को सौंपी थी.

अब यमकेश्वर एसडीएम की जांच में संबंधित भूमि की खरीद को सही पाया गया है. एसडीएम ने डीएम को भेजी रिपोर्ट में कहा है कि यह संपंति सही तरीके से खरीदी गई है, जिसे कुर्क किया जाना संभव नहीं है. जांच में उन्होंने कहा कि भूमि के गैंगस्टर या विचाराधीन अपराध में खरीद नहीं पाया गया है. बता दें कि अंकिता हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश में लोगों में कड़ी नाराजगी देखने को मिली थी. जिसके बाद आरोपी की संपत्ति जांच करने की मांग उठी. जिस पर यह जांच चल रही है.

वनंत्रा रिजॉर्ट

क्या बोले पौड़ी डीएम आशीष चौहान? पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने बताया कि पुलकित आर्य की गंगा भोगपुर में संपत्ति की जांच यमकेश्वर एसडीएम से करवाई गई है. जांच में 0.334 हेक्टेयर भूमि को आरोपी की ओर से सही तरीके से खरीदना पाया गया है. जिसके चलते संपत्ति को कुर्क किया जाना संभव नहीं है. मामले में पुलिस को रिपोर्ट भेज दी गई है. वहीं, प्रभारी एसएसपी जया बलोनी ने बताया कि इस मामले की जांच कोटद्वार कोतवाल से करवाई गई थी. कोतवाल को संपत्ति अर्जित किए जाने के कारणों को स्पष्ट करने के लिए दोबारा जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.

"पूरे मामले में कई एसडीएम ने जांच की. साथ ही पुलिस भी संपत्ति की जांच अभी कर ही रही है. हालांकि, पुलकित आर्य की संपत्ति फिलहाल कुर्क नहीं हो पाएगी." - आशीष चौहान, जिलाधिकारी, पौड़ी

अंकिता मर्डर केस का मुख्य आरोपी है पुलकित आर्य: गौर हो कि पौड़ी जिले के श्रीकोट डोभ की अंकिता भंडारी यमकेश्वर क्षेत्र स्थित पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी, लेकिन 18 सितंबर 2022 को अंकिता भंडारी अचानक लापता हो गई थी. इसके बाद वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अंकिता के परिजनों को गुमराह करने की कोशिश की,. बकायदा इसके लिए उसने पुलिस में अंकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. करीब एक हफ्ते बाद यानी 24 सितंबर को अंकिता का शव चीला नहर से बरामद हुआ.

अंकिता भंडारी (फाइल फोटो)

वहीं, वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दो साथी अंकित गुप्ता व सौरभ भास्कर पर आरोप लगा है कि तीनों ने अंकिता भंडारी को चीला नहर में धक्का देकर मार डाला. इस मामले में पुलकित आर्य समेत तीन आरोपियों पर 29 अक्टूबर 2022 को गैंगस्टर एक्ट के तहत थाना लक्ष्मणझूला में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलकित आर्य पर आरोप है कि वो अंकिता से रिजॉर्ट में गलत काम करवाना चाहता था, जिस पर अंकिता ने साफ इंकार कर दिया था. जो अंकिता भंडारी की मौत की वजह बनी. अभी तीनों आरोपी जेल में हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 14, 2024, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details