तिरुपति: आंध्र प्रदेश में स्थित विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर प्रशासन ने एक भक्त के द्वारा प्रसाद में कीड़े मिलने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. टीटीडी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह पवित्र संस्था को बदनाम करने और भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जानबूझकर प्रयास किया गया.
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने शनिवार को माधव निलयम में प्रसाद में एक कीड़ा मिलने के एक भक्त के आरोपों की निंदा की. इन आरोपों को झूठा और निराधार बताया गया. टीटीडी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से इस बावत एक बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया कि मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले हजारों भक्तों के लिए ताजा प्रसाद तैयार किया जाता है.