चेन्नई: सिंगापुर से चेन्नई आ रही इंडिगो की फ्लाइट में गुरुवार को एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. फ्लाइट में यात्रा कर रही एक महिला डॉक्टर ने केबिन क्रू और कुछ महिला यात्रियों की मदद से महिला की डिलीवरी कराई. इस विमान में 179 यात्री सवार थे. महिला आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की निवासी है.
जानकारी के मुताबिक सिंगापुर फ्लाइट जब हवा में थी, तभी विजयवाड़ा की दीप्तिसारीसु वीरा वेंकटरमन को प्रसव पीड़ा होने लगी. इसके चलते उसके परिवार के सदस्यों ने एयरहोस्टेस को सूचित किया और चेन्नई एयरपोर्ट कंट्रोल रूम को सूचित किया गया.
बुजुर्ग महिलाओं की मदद से प्रसव
इस बीच, केबिन क्रू ने सीटों को रीओलोकिट किया और यह सुनिश्चित किया कि दीप्तिसारिसु की सीट के पास कोई पुरुष यात्री न हो. साथ कुछ कपड़ों की मदद से उन्होंने एक पार्टीशन भी बनाया और विमान में यात्रा कर रही एक महिला डॉक्टर ने कुछ बुजुर्ग महिलाओं की मदद से प्रसव की प्रक्रिया शुरू की.