दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

YSRCP विधायक ने पोलिंग बूथ पर मारा थप्पड़, मतदाता ने भी की 'हाथापाई' - Andhra Pradesh Election

Andhra Pradesh Assembly Election: आंध्र प्रदेश के तेनाली विधानसभा क्षेत्र से वाईएसआरसीपी विधायक शिव कुमार और एक वोटर के बीच हाथापाई हो गई. यह घटना उस समय हुई, जब विधायक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे.

YSRCP
YSRCP विधायक ने पोलिंग बूथ पर वोटर को मारा थप्पड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 12:42 PM IST

अमरावती: लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण के लिए 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 15 लोकसभा और 175 विधानसभा सीट के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग के दौरान वाईएसआरसीपी विधायक शिव कुमार के वोटर्स के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. फिलहाल उन्हें मतदान पूरा होने तक हाउस अरेस्ट कर लिया गया है.

दरअसल, तेनाली विधानसभा क्षेत्र से वाईएसआरसीपी विधायक शिव कुमार पोलिंग बूथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कतार में लगे को पीछे छोड़कर मतदान केंद्र में प्रवेश करने का प्रयास किया. इस पर एक सामान्य मतदाता ने उन्हें लाइन में इंतजार करने के लिए कहा, क्योंकि कई मतदाता वोट डालने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

YSRCP विधायक ने पोलिंग बूथ पर वोटर को मारा थप्पड़ (ETV Bharat)

वोटर को मारा थप्पड़
इस पर विधायक जी भड़क गए और जवाब में मतदाता को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद वोटर्स ने भी वाईएसआरसीपी तेनाली विधायक पर पलटवार किया. गौरतलब है कि चुनाव में अपनी हार की आशंका से वाईएसआरसीपी नेता और कार्यकर्ता राज्य में हिंसा और धमकी और लोगों को डराने के आरोप लग रहे हैं.

चुनाव अधिकारियों की प्रतिक्रिया

इस घटना को लेकर चुनाव अधिकारियों ने प्रतिक्रिया दी है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार मीना ने मिश्रा से अब तक के मतदान के पैटर्न के बारे में बात की. दीपक मिश्रा इस बात से नाराज थे कि राज्य में 42 हजार सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद ये हिंसक घटनाएं हुईं. चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 11 बजे तक राज्य में कुल 18.81 फीसदी मतदान हुआ.

राज्य में सुरक्षा के 5 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में पुलिस आयुक्त रविशंकर अय्यनार ने कहा कि यहां 5000 से अधिक कर्मी तैनात हैं. हर जगह ईवीएम काम कर रही है और सभी सात निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. हमने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है. इसलिए मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वोट करने के लिए पोलिंग बूथ जाएं.

यह भी पढ़ें- 'सबके साथ में ही सबका विकास है', वोट डालने के बाद बोलीं माधवी लता, ओवैसी को दे रहीं चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details