चेन्नई: तमिलनाडु के कोरुक्कुपेट में एक व्यक्ति और उसकी 17 साल की बेटी को एक महिला की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महिला की हत्या करने के बाद शव को सूटकेस में डाला दिया. उसके बाद पिता और पुत्री दोनों सुटकेस लेकर आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से ट्रेन में बैठ गए. उसके बाद दोनों मिंजूर रेलवे स्टेशन पर उतरे और अपराध को छुपाने के लिए सूटकेस को स्टेशन पर छोड़कर वापस ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की. हालांकि, उसी दौरान वहां मौजूद लोगों को उन पर शक हुआ.
इसी दौरान सूटकेस से खून बहता देख वहां मौजूद यात्री चौंक गए और उन्होंने तुरंत ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों को इसकी सूचना दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ ने उन्हें आगे की यात्रा करने से पिता-पुत्री को रोक दिया और उनसे उनके ठिकाने के बारे में पूछताछ की. दोनों ने बताया कि वे नेल्लोर के संधापेट्टई के रहने वाले हैं.
पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि, 43 साल के सुनार बालासुब्रमण्यम और उसकी 17 साल की बेटी ने पूछताछ के दौरान बताया कि, उन्होंने महिला के आभूषण चुराने के इरादे से महिला की हत्या की. खबर के मुताबिक, 47 साल के बालासुब्रमण्यम ने शुरूआत में ने कबूल किया कि,वह अपनी किशोरी बेटी की उन महिला से रक्षा करने के लिए उसकी हत्या की. उसने बताया कि, मृतक महिला ने उसकी बेटी को जबरन सेक्स के धंधे में धकेलने की कोशिश कर रही थी.