दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सूटकेस से अचानक खून निकलने का क्या था राज? बाप-बेटी ने कर दिया बड़ा अपराध, मच गया हड़कंप - WOMEN DEAD BODY IN SUITCASE

पिता-पुत्री ने पुलिस को बताया कि, ज्वेलरी लूटने के मकसद से बुजुर्ग महिला की उन दोनों ने हत्या कर दी.

Etv Bharat
मिंजूर रेलवे स्टेशन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2024, 3:47 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु के कोरुक्कुपेट में एक व्यक्ति और उसकी 17 साल की बेटी को एक महिला की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महिला की हत्या करने के बाद शव को सूटकेस में डाला दिया. उसके बाद पिता और पुत्री दोनों सुटकेस लेकर आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से ट्रेन में बैठ गए. उसके बाद दोनों मिंजूर रेलवे स्टेशन पर उतरे और अपराध को छुपाने के लिए सूटकेस को स्टेशन पर छोड़कर वापस ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की. हालांकि, उसी दौरान वहां मौजूद लोगों को उन पर शक हुआ.

इसी दौरान सूटकेस से खून बहता देख वहां मौजूद यात्री चौंक गए और उन्होंने तुरंत ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों को इसकी सूचना दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ ने उन्हें आगे की यात्रा करने से पिता-पुत्री को रोक दिया और उनसे उनके ठिकाने के बारे में पूछताछ की. दोनों ने बताया कि वे नेल्लोर के संधापेट्टई के रहने वाले हैं.

पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि, 43 साल के सुनार बालासुब्रमण्यम और उसकी 17 साल की बेटी ने पूछताछ के दौरान बताया कि, उन्होंने महिला के आभूषण चुराने के इरादे से महिला की हत्या की. खबर के मुताबिक, 47 साल के बालासुब्रमण्यम ने शुरूआत में ने कबूल किया कि,वह अपनी किशोरी बेटी की उन महिला से रक्षा करने के लिए उसकी हत्या की. उसने बताया कि, मृतक महिला ने उसकी बेटी को जबरन सेक्स के धंधे में धकेलने की कोशिश कर रही थी.

आरपीएफ ने शख्स के बयान पर विश्वास नहीं किया और कोरुकुपेट रेलवे पुलिस को सूचित किया, जो तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की, जिसके दौरान उन्होंने सूटकेस खोला और नेल्लोर से मन्नम रमानी (उम्र 65) का शव बरामद किया. आगे पूछताछ करने पर, बालासुब्रमण्यम ने आखिरकार कबूल किया कि हत्या के पीछे का मकसद बुजुर्ग महिला के आभूषण हासिल करना था.

पुलिस ने कहा कि दोनों ने अपने बयान में कहा कि रमानी को अपने घर पर आमंत्रित करने के बाद, उन दोनों ने पहले महिला के चेहरे को कंबल से ढका और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद महिला के गले का मंगलसूत्र, दोनों कान की बालियां, मिलाकर 50 ग्राम सोना लूट लिया. इस घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी स्टेनली अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने पिता-पुत्री दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:कर्ज नहीं चुका पाया था! जंगल में प्रेमी और प्रेमिका का मर्डर, पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details