जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कटरा में स्थित पवित्र वैष्णो देवी मंदिर में जाने वाले भक्त अब प्राचीन गुफा देख सकेंगे. भक्तों को लंबे समय से इस प्राचीन गुफा के खुलने का इंतजार था. आखिरकार मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर सोने से सजी पूजनीय और प्राचीन गुफा के द्वार खोल दिए.
कटरा आने वाले भक्त हर साल इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. गुफा परिसर में पारस पुजारी के नेतृत्व में अन्य पंडितों ने आरती के बाद अनुष्ठान किए. तीर्थयात्रियों को सूचित करने के लिए पहले ही सूचना भेज दी गई थी कि मकर संक्रांति पर गुफा खोली जाएगी, जिसके परिणामस्वरूप मंदिर में बड़ी संख्या में लोग आए.
फरवरी में गुफा में प्रवेश का मिलेगा मौका
परंपरागत रूप से, पूरे साल में फरवरी ही एकमात्र ऐसा महीना होता है जब भक्तों को प्राचीन गुफा में जाने का अवसर मिलता है. जनवरी में मौजूदा रुझान को देखते हुए ऐसा लगता नहीं है कि इस महीने तीर्थयात्रियों को पवित्र गुफा में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.