उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: पौड़ी के आनंद प्रकाश बडोला बने तटरक्षक के अपर महानिदेशक, गृह जनपद में खुशी की लहर - INDIAN NAVY ANAND PRAKASH BADOLA

पौड़ी के पठोल गांव के रहने वाले आनंद प्रकाश बडोला तटरक्षक के अपर महानिदेशक बने. जिसके बाद उनके गृह जनपद में खुशी की लहर है.

additional director general of coast guard Anand Prakash Badola
आनंद प्रकाश बडोला बने तटरक्षक के अपर महानिदेशक (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 22, 2024, 6:34 AM IST

पौड़ी (उत्तराखंड): देश को पौड़ी जिले ने कई शूरवीर योद्धा दिए हैं, जो पूरी ईमानदारी से देश सेवा कर रहे हैं. वहीं पौड़ी के ही रहने वाले आनंद प्रकाश बडोला तटरक्षक के अपर महानिदेशक बने हैं. जिसके बाद क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है.

जनपद पौड़ी के पठोल गांव के रहने वाले आनंद प्रकाश बडोला तटरक्षक के अपर महानिदेशक बनाए गए हैं. आनंद प्रकाश को बीते वर्ष साल ही 26 जनवरी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति तटरक्षक पुरस्कार से भी नवाजा गया था. वहीं साल 2021 में भी तटरक्षक मुख्यालय नई दिल्ली में आयोजित हुए अलंकरण समारोह में रक्षामंत्री की ओर से उन्हें मेधावी सेवा के लिए राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से नवाजा गया. कड़ी मेहनत के बलबूते आनंद प्रकाश को महतवपूर्ण जिम्मेदारियों सौंपने के साथ साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया गया. वहीं अब उन्हें तटरक्षक अपर महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

आनंद प्रकाश बडोला ने देहरादून विकास नगर और एसजीआरआर कॉलेज देहरादून से अपनी पढ़ाई की. वह साल 1990 में भारतीय तटरक्षक में शामिल हुए. आनंद प्रकाश ने साल 2017 में फ्लैग रैंक पर पदोन्नत होने पर तटरक्षक पूर्वी और पश्चिमी तटों के मुख्यालयों में चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में कार्य किया. साल 2019 से जून 2021 तक मुंबई में कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) में कार्यरत रहे हैं. 11 जून 2021 से 20 नवंबर तक चेन्नई में कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व) की कमान संभाली. तटरक्षक मुख्यालय में उप महानिदेशक (पॉलिसी एवं योजना) में कार्यरत रहे बडोला ने 35 वर्ष के कार्यकाल के दौरान पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के तटरक्षक कमांडर के अलावा विभिन्न श्रेणी में पोतों की कमान संभाली. वहीं अब उन्हें तटरक्षक के अपर महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे जनपदवासियों को खुशी का माहौल है.
पढ़ें-उत्तराखंड में इन IAS अफसरों का बढ़ा रुतबा, धामी सरकार ने दिया अच्छे काम का इनाम! जानें तबादलों का पूरा गणित

ABOUT THE AUTHOR

...view details