दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज से देशभर में महंगा हुआ अमूल दूध, इतने रुपये की हुई बढ़ोत्तरी, जानें क्या है नए दाम - Amul hikes milk prices - AMUL HIKES MILK PRICES

Amul Hike Milk Prices : अमूल दूध ने सोमवार सुबह एक बड़ा झटका दिया है. जानकारी के मुताबिक अमूल ने आज से देशभर में 2 रुपये प्रति लीटर दाम बढ़ाने की घोषणा की है. अपने शहर में नए रेट जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

AMUL HIKES MILK PRICES
आज से देशभर में महंगा हुआ अमूल दूध (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 3, 2024, 6:44 AM IST

Updated : Jun 3, 2024, 7:07 AM IST

नई दिल्ली: देश में महंगाई से जनता का बुरा हाल है. इसी में एक बड़ा झटका और लगा है. अमूल ने देशभर में दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. जानकारी के मुताबिक गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ ने सोमवार से अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है.

बता दें, अमूल ने अपने अमूल गोल्ड दूध में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने के साथ-साथ अमूल शक्ति और टी स्पेशल के दामों में भी इतने ही रुपये का इजाफा किया है. बढ़ी हुई सभी कीमतें आज सोमवार से लागू हो गई हैं.

अब अमूल गोल्ड दूध के नए रेट 64 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 66 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, अमूल टी स्पेशल के दाम 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इस बढ़ोत्तरी पर अमूल ने कहा कि बढ़े हुए दाम सिर्फ 3 से 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी है. जो फूड इंफेलेशन से भी कम है. अमूल ने आगे कहा कि इससे पहले पिछले साल फरवरी 2023 में दाम बढ़ाए गए थे. इसलिए दाम बढ़ाने जरूरी थे. अमूल ने कहा कि दूध के उत्पादन और कॉस्ट में बढ़ोत्तरी के चलते यह फैसला लिया गया है.

इसके अलावा दही के दामों में भी वृद्धि की गई है. लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

पढ़ें:अमूल संयुक्त राज्य अमेरिका में पहली बार बेचेगा 'ताजा दूध' - Amul Taste Of India

Last Updated : Jun 3, 2024, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details