पलामूः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पलामू के छतरपुर में सभा की. यहां उन्होंने एक तरफ राहुल गांधी पर निशाना साधा. वहीं दूसरी तरफ अल्पसंख्यक आरक्षण पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा है कि जब तक भारतीय जनता पार्टी है तब तक माइनॉरिटी को आरक्षण नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 को खत्म नहीं कर सकती है.
बता दें कि छतरपुर से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी पुष्पा देवी चुनाव लड़ रही हैं. भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए अमित शाह यहां आए हैं. उन्होंने पुष्पा देवी के पक्ष में पार्टी के लिए वोट मांगे. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर प्रहार किया.
अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस ने माइनॉरिटी को 10 प्रतिशत आरक्षण देने में सहयोग करने की बात कही है. लेकिन वह राहुल बाबा और कांग्रेस को बोलना चाहते हैं कि जब तक भाजपा है तब तक वह माइनॉरिटी को आरक्षण नहीं देने देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी धारा 370 को वापस लाने की बात करते हैं. लेकिन वे कहना चाहते हैं कि भाजपा के रहते राहुल गांधी की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 को खत्म नहीं कर सकती है.
राहुल गांधी ने संविधान का अपमान किया है- अमित शाह
अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी संविधान की बात करते हैं लेकिन उनके द्वारा ही संविधान का अपमान किया जा रहा है. राहुल गांधी संविधान की किताब को हमेशा साथ लेकर चलते हैं वह सिर्फ कोरा कागज है. राहुल गांधी ने बाबा साहब अंबेडकर और संविधान सभा का अपमान किया है. कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल पिछड़ा वर्ग, दलित, आदिवासियों के आरक्षण को काटकर अल्पसंख्यकों को देना चाहती है. मंडल कमीशन को लागू करने में काफी वक्त लिया गया, वहीं बाबा साहब केलकर रिपोर्ट को दबा दिया गया था.