उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

4 जून के बाद कांग्रेस ढूंढों यात्रा से होगा भारत जोड़ो यात्रा का समापन, अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

गृहमंत्री अमति शाह बरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस पर जमकर तंज कसा. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी की जमकर तारीफ भी की.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 5:55 PM IST

Updated : May 2, 2024, 10:37 PM IST

बरेली/बदायूं:भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को हार्डमैन स्थित रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि चुनाव की शुरुआत राहुल बाबा ने भारत जोड़ो यात्रा से शुरू की थी. लेकिन 4 जून के बाद कांग्रेस ढूंढो यात्रा से इसका समापन होने जा रहा है. नरेंद्र मोदी सेंचुरी मारकर 400 से आगे निकल गए हैं.

डंके की चोट पर मंदिर बनाती है भाजपाःअमित शाह ने कहा, भाइयों-बहनों हमारे सामने घमंडीय गठबंधन चुनाव लड़ रहा है. ये चुनाव आतंकवाद को खत्म करने का है. अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था. 70 साल से कांग्रेस राम मंदिर के मसले को अटका रही थी. दूसरी बार मोदी को पीएम बनाया और उन्होंने राम मंदिर बना दिया. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश, राहुल गांधी व प्रियंका को भी निमंत्रण गया लेकिन कोई भी प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गया. इन्हें डर था कि इनका वोट बैंक कट जायेगा. इनको डरने दो, हम भाजपा वाले हैं, डंके की चोट पर मंदिर बनाने का काम करते हैं. जो वोट बैंक के खातिर राम मंदिर न जाए उसे आप वोट मत देना.

कांग्रेस सरकार में होते थे धमाकेःअमित शाह ने कहा कि कश्मीर के लिए बच्चा बच्चा जान देने को तैयार है. धारा 370 हटानी चाहिए या नहीं हटानी चाहिए. कांग्रेस ने 70 साल तक नहीं हटाया, जबकि मोदी जी ने धारा 370 को खत्म कर दिया. कांग्रेस की सरकार सपा-बसपा के समर्थन से चलती थी. मनमोहन की सरकार में लोग घुस आते थे और बम धमाके करते थे.

सीएम योगी ने यूपी को किया दंगा मुक्तःगृहमंत्री ने कहा कि सपा के समय पूरा यूपी दंगों की आग में झुलसा हुआ था. 2010, 2012 में बरेली में दंगे हुए थे. सीएम योगी ने यूपी को दंगा मुक्त कराने का काम किया. सपा के शासन में पलायन होता था. अब पलायन गुंडों का हो रहा है. अखिलेश यादव को यादव समाज मानता है कि वो हमारे नेता है. कन्नौज से अखिलेश, मैनपुरी से डिंपल, बदायू से आदित्य, एक ही परिवार से 5 टिकट दे दिए. किसी और यादव को टिकट नहीं दिया.

परिवार के आगे कुछ नहीं सोचतेःगृहमंत्री ने कहा कि अखिलेश सीएम बनना चाहते हैं और सोनिया को पीएम बनाना चाहते हैं. जो अपने परिवार के बारे में सोचता है वह बरेली का भला कर सकता है क्या. सपा में कट्टे बनते थे अब तोप बनती है. पहले 7 हजार किमी नेशनल हाईवे थे अब 12 हजार किमी है. पहले 2 एयरपोर्ट थे अब 9 है, जबकि 12 निर्माणाधीन है. यूपी के सभी जिलों में मेडिकल कालेज बनाने का काम मोदी जी कर रहे हैं. कि बरेली भाजपा का गढ़ है. 1989 से संतोष गंगवार 8 बार सांसद रहे है. संतोष गंगवार के लिए अलग भूमिका सोची है, इसलिए हम छत्रपाल गंगवार को लेकर आए हैं.

आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म करने का चुनावःबदायूं लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी दुर्जविय सिंह शाक्य के समर्थन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में सभा को संबोधित किया.अमित शाह ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में कट्टे बनते थे, अब गोलों की फैक्ट्री लग रही है. यह गोला पाकिस्तान पर जब गिरेगा तो उत्तर प्रदेश की ताकत का एहसास हो जाएगा. अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव केरल से कन्याकुमारी तक आतंकवाद को समाप्त करने के लिए है. छत्तीसगढ़ से लेकर झारखंड तक नक्सलवाद को खत्म करने के लिए चुनाव है. पूरे यूपी को गुंडो से मुक्त करने का चुनाव है. अमित शाह ने कहा कि संसद में जब मैं 370 धारा को हटाने के लिए बिल लेकर खड़ा हुआ तो देश के दो लड़के राहुल गांधी अखिलेश ने कहा कि यह 370 मत हटाओ, कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी. लेकिन अब वहां खून की नदियां तो दूर किसी की कंकड़ मारने की भी हिम्मत नहीं होती है. आज हमारा तिरंगा लाल चौक पर शान से लहरा रहा है.

इसे भी पढ़ें-अमित शाह का आज यूपी में तूफानी दौरा, बरेली, बदायूं और सीतापुर में गरजेंगे; लखनऊ में तय करेंगे चुनावी रणनीति

Last Updated : May 2, 2024, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details