छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बस्तर के घोर नक्सल प्रभावित गुंडम में अमित शाह की चौपाल, लोगों से किया सीधा संवाद - AMIT SHAH REACHED GUNDAM

पहली बार देश का कोई गृह मंत्री छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल इलाके गुंडम पहुंचा. पेश है हमारे संवाददाता सुनील कश्यप की रिपोर्ट

NAXAL AFFECTED AREA OF BIJAPUR
नक्सलगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 16, 2024, 5:19 PM IST

Updated : Dec 16, 2024, 8:50 PM IST

बीजापुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. पहले रायपुर उसके बाद बस्तर और अब बीजापुर में केंद्रीय गृह मंत्री ने दौरा किया है. सुकमा और बीजापुर की सीमा पर स्थित घोर नक्सल प्रभावित गुंडम इलाके का अमित शाह ने दौरा किया है. यहां इलाका माओवादियों का गढ़ माना जाता था. यहां पहली बार कैंप खुला और उसके बाद से इस इलाके की तस्वीर बदल गई. महुआ पेड़ के नीचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चौपाल लगाई और लोगों से बात की.

गुंडम फोर्स कैंप का लिया जायजा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुंडम फोर्स कैंप का जायजा लिया. जवानों के कैंप से चौपाल तक करीब एक किलोमीटर तक सड़क मार्ग से सफर करते हुए गृह मंत्री चौपाल तक पहुंचे. यहां उन्होंने नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से मुलाकात की. उसके बाद महुआ पेड़ के नीचे चारपाई पर जन चौपाल लगाई. स्कूली बच्चों और ग्रामीणों से अमित शाह ने संवाद किया.

घोर नक्सल इलाके में गृह मंत्री अमित शाह (ETV BHARAT)

हिड़मा के पूवर्ती गांव से पहले है गुंडम गांव: अमित शाह हिड़मा के गांव से सात किलोमीटर पहले पड़ने वाले गांव गुंडम गए. यह गांव बीजापुर और सुकमा के बॉर्डर पर स्थित है. यह गांव कभी नक्सलियों के जनताना सरकार का इलाका था. शाह ने गांव वालों से कई वादे किए. उन्होंने कहा कि आपको आने वाले समय में पक्का मकान मिलेगा. उन्होंने लोगों से किसी भी तरीके से डरने की बात नहीं कही है. उन्होंने कहा कि आप लोग न डरिए अब यहां जवानों का कैंप स्थित हो चुका है. गृहमंत्री ने स्कूल प्रांगण में स्थित महुएं के पेड़ के नीचे चारपाई में बैठकर स्कूली बच्चों और ग्रामीणों से संवाद किया.

गुंडम के स्कूली बच्चों से मिले अमित शाह: अमित शाह ने गुंडम के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से मुलाकात की. उनके साथ संवाद किया. बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर चर्चा की. करीब एक घंटे तक अमित शाह ने स्कूली बच्चों और ग्रामीणों से मुलाकात की. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री ने महिलाओं से महतारी वंदन योजना पर फीडबैक लिया. उनसे इस योजना के बारे में सारी जानकारियां ली.

गुंडम गांव में चर्चा करते अमित शाह (ETV BHARAT)

यहां पहले माओवादी रहते थे. इसीलिए गांव का विकास नहीं हो रहा था. अब वो इलाके को छोड़कर भाग गए हैं और आने वाले 2026 तक हम उनको पूरी तरह खत्म कर देंगे. इसीलिए अब किसी को डरने की जरूरत नहीं है. अब यहां जवानों का कैम्प स्थापित हो चुका है, आप लोगों को अब स्वास्थ्य और शिक्षा की कोई कमी नहीं होगी, जवान आपकी पूरी मदद करेंगे- अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

बीमारी जैसी कोई भी समस्याओं पर कैम्प में जाकर आप अपना इलाज कराएं. जवानों को अपनी समस्याएं बताइए वह आपकी समस्या का कैंप में समाधान करेंगे.- अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

गुंडम में लोगों से मिलते अमित शाह (ETV BHARAT)
घोर नक्सल इलाके गुंडम में पहुंचे अमित शाह (ETV BHARAT)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा मौजूद रहे. यहां सबसे मुलाकात करने के बाद गृह मंत्री वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना हो गए.

अमित शाह ने की नक्सल पीड़ित परिवारों से मुलाकात, 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने की अपील

अमित शाह ने अमर वाटिका में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, नक्सल पीड़ित परिवार से की मुलाकात

आपके नक्सलवाद छोड़ने से मुझे हुई ज्यादा खुशी, सरेंडर नक्सलियों से बोले अमित शाह

Last Updated : Dec 16, 2024, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details