रायपुर/छिंदवाड़ा/ अहमदाबाद :छत्तीसगढ़ के कांकेर के छोटेबेठिया इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों की इस कामयाबी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुशी जाहिर की है. साथ ही शाह ने सुरक्षा बलों के कार्यों की सराहना की. इसे लेकर अमित शाह ने कहा कि "जल्द ही देश नक्सलवाद से मुक्त होगा.
अमित शाह ने जाहिर की प्रतिक्रिया:दरअसल, मंगलवार दोपहर को हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली सफलता को लेकर अमित शाह ने X पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. शाह ने लिखा, "आज छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गये हैं. इस ऑपरेशन को अपनी जांबाजी से सफल बनाने वाले सभी सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूं. जो वीर पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. नक्सलवाद विकास, शांति और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम देश को नक्सलवाद के दंश से मुक्त करने के लिए संकल्पित हैं. सरकार की ऑफ़ेंसिव नीति और सुरक्षा बलों के प्रयासों के कारण आज नक्सलवाद सिमट कर एक छोटे से क्षेत्र में रह गया है. जल्द ही छत्तीसगढ़ और पूरा देश पूर्णतः नक्सल मुक्त होगा."