हजारीबाग: भारतीय जनता पार्टी इन दिनों झारखंड में सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को हजारीबाग में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया और यहां भाजपा की सरकार बनाने की जोरदार वकालत की.
हजारीबाग विधानसभा सीट भाजपा की सबसे सुरक्षित और प्रतिष्ठा की सीट मानी जाती है. इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार प्रदीप प्रसाद और मांडु से आजसू के तिवारी प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं.
मनीष जायसवाल के सांसद बनने के बाद से हजारीबाग सीट खाली थी, इस बार भाजपा नें प्रदीप प्रसाद पर भरोसा जताया है, इनके खिलाफ इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस के मुन्ना सिंह को टिकट दिया है.
जानकार बताते हैं कि जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम के उदय मेहता और भाजपा से टिकट न मिलने के कारण बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले हर्ष अजमेरा की वजह से इस सीट पर मुकाबता दिलचस्प होने की संभावना है. भाजपा को उम्मीद है कि अमित शाह के आने से हजारीबाग में कार्यक्रताओं में उत्साह बढ़ेगा जिससे पार्टी को फायदा हो सकता है.
अमित शाह ने सभा के दौरान राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस पिछड़ों का आरक्षण समाप्त करना चाहती है और इसे मुस्लिम समुदाय को देना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा के रहते ऐसा नहीं होगा. अपने भाषण के दौरान उन्होंने भरोसा दिलाने की कोशिश की कि भाजपा आरक्षण खत्म करने की पक्षधर नहीं है. उन्होंने इस मौके पर राहुल गांधी द्वारा अमरिका में आरक्षण के मुद्दे पर दिए गए बयान का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी भी मंडल कमीशन के विरोधी रहे हैं.
अपने भाषण के दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि नक्सलवाद को खत्म करके देश को सुरक्षित बनाया. रोजगार के मुद्दे पर भी उन्होंने सभा में मौजूद जनता को आश्वासन दिया और कहा कि सरकारी रिक्तियों को भरा जाएगा और पेपर लीक जैसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस कश्मीर में धारा 370 वापस लागू करना चाहती है. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी की तीन-चार पीढ़ी भी इसे वापस लागू नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा कि देश तेजी से आर्थिक ताकत बन रहा है. अमित शाह ने झारखंड की मौजूदा सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर भी हमले किए और भरोसा दिलाया कि भाजपा की सरकार बनने के बाद इन सारे मामलों पर रोक लगाई जाएगी.
इस मौके पर उन्होंने गरीबों को मुफ्त अनाज, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय और बीमा जैसी सुविधाएं के दिए जाने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में भाजपा की सरकार बनती है तो महिलाओं को आर्थिक सहायता के तौर पर 25000 रुपए सालाना गोगो दीदी योजना के तहत दिया जाएगा. साथ ही 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिये जाने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने ये भी भरोसा दिलाया कि दिवाली और रक्षाबंधन के मौके पर मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा.