झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

हजारीबाग में अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, रामनवमी को लेकर कही ये बात

हजारीबाग में अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कई वायदे किए.

AMIT SHAH IN HAZARIBAGH
सभा में अमित शाह (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2024, 12:36 AM IST

Updated : Nov 10, 2024, 7:14 AM IST

हजारीबाग: भारतीय जनता पार्टी इन दिनों झारखंड में सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को हजारीबाग में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया और यहां भाजपा की सरकार बनाने की जोरदार वकालत की.

हजारीबाग विधानसभा सीट भाजपा की सबसे सुरक्षित और प्रतिष्ठा की सीट मानी जाती है. इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार प्रदीप प्रसाद और मांडु से आजसू के तिवारी प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं.

मनीष जायसवाल के सांसद बनने के बाद से हजारीबाग सीट खाली थी, इस बार भाजपा नें प्रदीप प्रसाद पर भरोसा जताया है, इनके खिलाफ इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस के मुन्ना सिंह को टिकट दिया है.

जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश (ईटीवी भारत)

जानकार बताते हैं कि जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम के उदय मेहता और भाजपा से टिकट न मिलने के कारण बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले हर्ष अजमेरा की वजह से इस सीट पर मुकाबता दिलचस्प होने की संभावना है. भाजपा को उम्मीद है कि अमित शाह के आने से हजारीबाग में कार्यक्रताओं में उत्साह बढ़ेगा जिससे पार्टी को फायदा हो सकता है.

अमित शाह ने सभा के दौरान राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस पिछड़ों का आरक्षण समाप्त करना चाहती है और इसे मुस्लिम समुदाय को देना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा के रहते ऐसा नहीं होगा. अपने भाषण के दौरान उन्होंने भरोसा दिलाने की कोशिश की कि भाजपा आरक्षण खत्म करने की पक्षधर नहीं है. उन्होंने इस मौके पर राहुल गांधी द्वारा अमरिका में आरक्षण के मुद्दे पर दिए गए बयान का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी भी मंडल कमीशन के विरोधी रहे हैं.

अपने भाषण के दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि नक्सलवाद को खत्म करके देश को सुरक्षित बनाया. रोजगार के मुद्दे पर भी उन्होंने सभा में मौजूद जनता को आश्वासन दिया और कहा कि सरकारी रिक्तियों को भरा जाएगा और पेपर लीक जैसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस कश्मीर में धारा 370 वापस लागू करना चाहती है. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी की तीन-चार पीढ़ी भी इसे वापस लागू नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा कि देश तेजी से आर्थिक ताकत बन रहा है. अमित शाह ने झारखंड की मौजूदा सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर भी हमले किए और भरोसा दिलाया कि भाजपा की सरकार बनने के बाद इन सारे मामलों पर रोक लगाई जाएगी.

इस मौके पर उन्होंने गरीबों को मुफ्त अनाज, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय और बीमा जैसी सुविधाएं के दिए जाने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में भाजपा की सरकार बनती है तो महिलाओं को आर्थिक सहायता के तौर पर 25000 रुपए सालाना गोगो दीदी योजना के तहत दिया जाएगा. साथ ही 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिये जाने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने ये भी भरोसा दिलाया कि दिवाली और रक्षाबंधन के मौके पर मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा.

इस मौके पर उन्होंने रामनवमी का भी जिक्र किया और भरोसा दिलाने की कोशिश कि भाजपा की सरकार बनने के बाद जुलूस के दौरान लाठी चार्ज नहीं होगा और वो स्वयं राम भक्तों का स्वागत करने के लिए आएंगे. गृह मंत्री अमित शाह ने हजारीबाग के स्वतंत्रता सेनानी रामनारायण सिंह और कामाख्या नारायण सिंह को नमन करते हुए कहा कि गौ सेवा केवल भाजपा करती है.

उन्होंने कहा कि 75 साल तक अयोध्या मामला लटका हुआ था. मोदी सरकार के अस्तित्व में आने पर अयोध्या में भगवान श्री राम विराज रहे हैं. हेमंत सरकार में महिला पर अत्याचार का रिकॉर्ड बना दिया गया है. 1 रुपया में महिलाओं के लिए जमीन रजिस्ट्री बंद कर दी गई है. सरकार आने के बाद यह सेवा फिर से शुरू की जाएगी.

उन्होंने कहा कि वे बनिया के बेटे हैं. इसलिए पूरा हिसाब लेकर आए हैं. 2004 से लेकर 14 तक यूपीए सरकार ने झारखंड को 84 हजार करोड़ रुपये दिए. 2014 से 24 तक 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपया मोदी सरकार ने झारखंड को दिए हैं. झारखंड एक समृद्ध राज्य है. यहां की जनता गरीब है. सरकार बनने के बाद हर एक व्यक्ति को यहां न्याय मिलेगा और उनका जीवन स्तर भी ऊंचा होगा. मोदी सरकार एचटी लाइन है और हेमंत सरकार जला हुआ ट्रांसफार्मर है, जिसे उखाड़ फेंकने की जरूरत है. झारखंड देश का नंबर वन राज्य बने यह भाजपा का कमिटमेंट है. उन्होंने सरकार बनने के 90 दिनों के भीतर हवाई अड्डे का भूमि पूजन करने का भी वादा किया.

राज्य की मौजूदा सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद ने झारखंड को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता धीरज साहू और आलमगीर आलम के घरों से करोड़ों रुपये बरामद किए गए हैं. अमित शाह ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मनरेगा, खनन, जमीन, और शराब घोटालों का भी उल्लेख किया.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Election 2024: पलामू में गरजे अमित शाह, कहा- नकली संविधान दिखाते हैं राहुल गांधी, आरक्षण पर कही ये बात

Jharkhand Assembly Elections 2024: जमशेदपुर में भाषण रोक कर राहुल गांधी ने सरदार जी से किया सवाल, फिर समझाया इकोनॉमिक्स

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: जमशेदपुर में अमित शाह का रोड शो, भारी संख्या में लोग रहे मौजूद

Last Updated : Nov 10, 2024, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details