नई दिल्ली/भुवनेश्वर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और कई अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शुक्रवार से भुवनेश्वर में शुरू होने वाले बहुचर्चित डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन में भाग लेंगे. बता दें कि खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा सम्मेलन को बाधित करने की धमकी वाला एक नया वीडियो संदेश प्रसारित किया गया है.
खालिस्तानी अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख पन्नू ने एक वीडियो संदेश में अपने समर्थकों और सहानुभूति रखने वालों से “डीजी-आईजी सम्मेलन को बाधित करने के लिए भुवनेश्वर में मंदिरों-होटलों में छिपने” का आग्रह किया. भारत सरकार ने पहले ही पन्नू को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत नामित आतंकवादी घोषित किया है.
अखिल भारतीय सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने के अलावा पीएम मोदी का भुवनेश्वर में बैठकों को संबोधित करने और रोड शो में भाग लेने का भी कार्यक्रम है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचेंगे और बैठक की अध्यक्षता करेंगे. गौरतलब है कि यह आयोजन ओडिशा में पहली बार हो रहा है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा, साइबर अपराध और माओवादी खतरे, एआई उपकरणों द्वारा उत्पन्न चुनौतियों जैसे कई महत्वपूर्ण सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. अधिकारी ने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन में अन्य मुद्दों के अलावा ड्रोनों के नवीनतम खतरों और आतंकवाद-रोधी कार्रवाई पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी.
सम्मेलन में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक तथा सभी केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख भी भाग लेंगे. सम्मेलन में खुफिया ब्यूरो के शीर्ष अधिकारी, सीआरपीएफ के महानिदेशक, रॉ, एनएसजी और एसपीजी के प्रमुख भी भाग लेंगे. गौरतलब है कि 2014 तक वार्षिक सम्मेलन परंपरागत रूप से दिल्ली में आयोजित किए जाते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार अब इसे दिल्ली के बाहर आयोजित किए जाते हैं.
हालांकि केवल वर्ष 2020 में यह सम्मेलन वर्चुअल रूप से आयोजित किया गया था. यह सम्मेलन 2014 में गुवाहाटी, 2015 में धोर्डो, कच्छ के रण में, 2016 में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में, 2017 में बीएसएफ अकादमी, टेकनपुर में, 2018 में केवडिया में तथा 2019 में आईआईएसईआर, पुणे में तथा 2021 में लखनऊ में आयोजित किया जा चुका है. वर्ष 2022 का सम्मेलन जनवरी, 2023 में नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर में आयोजित किया गया था.