उत्तराखंड में भीषण गर्मी (Video- Meteorological Department) देहरादून: भीषण गर्मी ने देहरादून में 150 साल से पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान आज 43.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी देहरादून का मौसम इसी तरह बना रहेगा.
गर्मी ने तोड़ा ऑल टाइम रिकॉर्ड: मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतर मैदानी जिलों और पर्वतीय जिलों के कुछ क्षेत्रों में हीट वेव कंडीशन बनी रही. जिसके चलते शुक्रवार 31 तारीख को मई के महीने में देहरादून का हाईएस्ट टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार शुक्रवार को देहरादून में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिला. देहरादून का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री दर्ज किया गया है, जिसने अब तक के पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. मौसम विभाग एक जनवरी 1867 से देहरादून में टेंपरेचर काउंट कर रहा है. विभाग के निदेशक के अनुसार 43.2 डिग्री मई महीने में अब तक का अधिकतम तापमान है.
देहरादून में 31 मई को 43.1 डिग्री तापमान: पिछले साल मई में अधिकतम तापमान 43.1 दर्ज किया गया था. पिछले रिकॉर्ड को पास करते हुए शुक्रवार 31 मई को 0.1 डिग्री सेल्सियस तापमान अधिक दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आज यानि शनिवार को भी अधिकतर मैदानी जिलों में हीट वेव कंडीशन के आसार बने हुए हैं. हालांकि राहत की बात है कि आज पर्वतीय जिलों के कुछ क्षेत्रों में रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी का अनुमान है. मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि आगे भी प्रदेश का मौसम इसी तरह बना रहेगा. हालांकि आज के बाद हीट वेव कंडीशन से थोड़ा राहत मिलने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने लोगों को भीषण गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी है.
आज सुबह का तापमान: गर्मी का आलम ये है कि आज शनिवार सुबह ही देहरादून का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा है. मसूरी में आज सुबह अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. नैनीताल में आज सुबह अधिकतम तापमान 30 डिग्री है. बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में आज सुबह अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस है. गंगोत्री में आज सुबह का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस है. यमुनोत्री में सुबह का अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस है.
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी शहर का तापमान पहुंचा 43 डिग्री के करीब, पर्यटकों को भी रास नहीं आ रहा है पहाड़ का मौसम