अमेठी :शिवरतन गंज इलाके में गुरुवार की शाम को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी. बेरहमी से सरकारी अध्यापक, उसकी पत्नी और 2 बेटियों को कत्ल कर दिया गया. रायबरेली का यह परिवार अमेठी में रह रहा था. वारदात की सूचना मिलने पर अयोध्या मंडल आयुक्त, आईजी के अलावा अमेठी के डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. घटना के खुलासे के लिए यूपी एसटीएफ की 5 टीमें लगा दी गईं हैं. सुल्तानपुर डकैती में बदमाश मंगेश यादव का एनकाउंटर करने वाले एसटीफ के डिप्टी एसपी डीके शाही ने इसकी कमान संभाल ली है. घटना में पुलिस को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं.
जिले के शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी मंदिर के पास रायबरेली के जगतपुर इलाके के सुदामापुर गांव के रहने वाले दलित शिक्षक सुनील कुमार परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहे थे. गुरुवार की शाम को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर शिक्षक, उनकी पत्नी पूनम और 2 बेटियों दृष्टि (5) और लाडो (1.5) की हत्या कर दी गई थी.
गांव में रहते हैं पिता, साल 2020 में लगी थी नौकरी :शिक्षक के पिता राम गोपाल रायबरेली में गांव में ही रहते हैं. उनका बड़ा बेटा मुंबई में परिवार के साथ रहता है. जबकि छोटा बेटा सुनील अमेठी में रह रहा था. साल 2020 में उसकी नौकरी बेसिक शिक्षा विभाग में लगी. अमेठी जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर सिंहपुर के पनहौना प्राथमिक विद्यालय में तैनाती थी. पिता के अनुसार कुछ दिनों पहले बदमाशों ने सुनील को घेर लिया था. लोगों के जुटने पर वे भाग गए थे.
पुलिस ने जल्द वारदात के खुलासे का दावा किया है. (Video Credit; ETV Bharat) कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची :एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. घर में नल के पास पति-पत्नी के शव पड़े थे. इससे थोड़ी दूरी पर उनकी दो बेटियों की लाशें पड़ी थीं. आसपास के लोग पूरे परिवार को सीएचसी सिंहपुर लेकर पहुंचे थे. यहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. कई थानों की पुलिस के अलावा फोरेंसिक, सर्विलांस और डॉग स्क्वायड टीमों ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए थे.
आई जी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार, मंडलायुक्त गौरव दयाल ने भी घटना स्थल का जायजा लिया था. घटना के खुलासा के लिए पांच टीमें लगा दी गई. पूरे मामले की कमान एसटीएफ के डिप्टी एसपी डी के शाही संभाल रहे हैं. वहीं आईजी प्रवीण कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जांच में कुछ अहम सुराग मिले हैं. उनको अभी उजागर करना ठीक नहीं है. जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा.
सीएम योगी बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा :सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर अफसोस जाहिर किया है. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा कि 'आज जनपद अमेठी में हुई घटना घोर निंदनीय और अक्षम्य है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं दुःख की इस घड़ी में.@UPGovtपीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई होगी'.
सपा ने योगी सरकार पर फोड़ा ठीकरा :सपा की मीडिया सेल ने अमेठी की घटना को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया. लिखा कि'सरेशाम घर में घुसकर एक शिक्षक, उसकी पत्नी और 2 मासूम बच्चों की हत्या अंधाधुंध फायरिंग करके कर दी गई. सीएम योगी जो दूसरे प्रदेशों में जाकर सरेआम मंच से यूपी की कानून व्यवस्था का झूठा राग अलापते हैं, वो शर्म करें. यूपी में लगातार जनता जघन्य अपराधों से भयाक्रांत है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि कोई है..कही है...नई चाहिए भाजपा'.
कांग्रेस ने यूपी सरकार पर साधा निशाना :घटना पर यूपी कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि'अमेठी के अहोरवा भवानी कस्बे में बदमाशों ने शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी और दो बच्चों को सरेआम घर में घुसकर गोली मार दी. बदमाशों में इतना दुस्साहस केवल योगी आदित्यनाथ की सरकार में देखने को मिल सकता है. चार-चार बेगुनाहों को मौत के मुंह में धकेलने वाले ये बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं, बल्कि पुलिस को तो यह भी नहीं पता है कि इन अपराधियों ने वारदात को अंजाम क्यों दिया? योगी सरकार ने दिन-रात मेहनत कर के जो जंगलराज कायम किया है, उसमें ऐसे घटनाएं कब थमेंगी, ईश्वर जानें!'
यह भी पढ़ें :गोली मारकर शिक्षक दंपती और दो बच्चों की हत्या