अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की विधि छात्रा प्रिंसी भारद्वाज को अमेरिकन काउंसिल ने दुनियाभर के 50 असाधारण छात्र-छात्राओं में चुना है. दुनियाभर में एक लाख से अधिक पूर्व छात्रों के नेटवर्क से पूर्व छात्र परिषदों के 50 असाधारण पूर्व छात्रों में से प्रिंसी भारद्वाज का चुनाव हुआ है. एएमयू की छात्रा के इस चयन को बहुत गौरवपूर्ण माना जा रहा है. प्रिंसी भारद्वाज ने बताया कि 2016 में अमेरिकन काउंसिल के इंग्लिश एक्सेस माइक्रो स्कॉलरशिप प्रोग्राम का हिस्सा बनी थीं. इस प्रोग्राम से 2018 में ग्रेजुएट हुईं. इस प्रोग्राम के द्वारा ही 2017-18 और 2023 में अमेरिकन काउंसिल द्वारा आयोजित कई कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.
2017 में प्रिंसी पूणे में एक शिविर में भाग लेने के लिए भारत और अफगानिस्तान के 60 प्रतिभागियों में से एक के रूप में चुनी गई थीं. वहीं, 2018 में पुणे में आयोजित एक शिविर में काउंसलर के रूप में काम करने के लिए चुनी गईं. 2023 में उन्होंने मैसूर में ऑल इंडिया एक्सेस अल्युमिनियम कम्युनिटी सर्विस वर्कशॉप में एक संरक्षक के रूप में काम किया. इन्हीं कामों को मान्यता देते हुए अमेरिकन काउंसिल की 50वीं एनिवर्सरी के उपलक्ष्य में लांच किया गया कार्यक्रम 'फिफ्टी अल्युमिनी फ़ॉर फिफ्टी ईयर' में से एक लाख छात्रों के नेटवर्क में से संगठन के 250 कार्यक्रमों में से 147 कंट्री में से एक छात्र के रूप में चयन किया गया है. प्रिंसी भारद्वाज ने बताया कि यह उपलब्धि मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इतने साल से मेरे द्वारा किए गए काम को संगठन ने मान्यता दी है.