दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिका: कैलिफोर्निया में बे एरिया के लोगों ने निकाली भगवान राम को समर्पित कार रैली

Ram Mandir Ayodhya, Car Rally in America, अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित हो रहा है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारी उत्साह है. अमेरिका के कैलिफोर्निया में 1,100 से ज्यादा उस्साही लोगों ने राम मंदिर की छवि वाले भगवा बैनर लेकर एक विशाल कार रैली में भाग लिया.

Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह

By PTI

Published : Jan 21, 2024, 9:47 PM IST

ह्यूस्टन: अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अमेरिका में कैलिफोर्निया के बे एरिया में 1,100 से अधिक लोगों ने राम मंदिर के चित्र वाले भगवा झंडे थामकर विशाल कार रैली निकाली. इस रैली का आयोजन बे एरिया के छह स्वयंसेवी हिंदुओं ने किया.

यह रैली सनीवेल से वार्म स्प्रिंग बीएआरटी स्टेशन, गोल्डन गेट तक निकाली गई. इसके अलावा शनिवार शाम को एक भव्य टेस्ला कार लाइट शो का आयोजन किया गया. विशाल राम रथ के साथ निकाली गई इस रैली ने लगभग 100 मील की दूरी तय की और इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस की दो कार भी तैनात रहीं.

इस रैली के छह आयोजकों में से एक रोहित शर्मा ने बताया कि 'राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में आयोजित इस कार्यक्रम को उम्मीद से बढ़कर प्रतिक्रिया मिली.' मुख्य आयोजक दीप्ति महाजन ने कहा कि 'अप्रत्याशित बारिश के कारण समापन स्थल बदलकर वार्म स्प्रिंग बीएआरटी स्टेशन किया गया.'

उन्होंने आगे कहा कि 'बारिश के बावजूद दो हजार से अधिक राम भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ. केसरिया झंडे लिये राम भक्तों ने ढोल नगाड़े बजाकर और राम भजन गाकर पूरे क्षेत्र को छोटी-अयोध्या में बदल दिया.' आयोजकों में से एक दीपक बजाज ने कहा कि 'यह अमेरिका में हिंदुओं द्वारा आयोजित अपनी तरह की पहली रैली थी और इस रैली में हिस्सा लेने वाले लोग काफी उत्साहित और खुश नजर आये.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details