श्रीनगर: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमरनाथ यात्रा आज 15वें दिन भी जारी रही. इस बीच 4889 यात्री जम्मू से बाबा बर्फानी के किए दर्शन रवाना हुए. अधिकारियों के अनुसार 1896 श्रद्धालु जम्मू से बालटाल मार्ग की ओर रवाना हुए.
जम्मू से चार हजार श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना - amarnath yatra 2024 - AMARNATH YATRA 2024
Amarnath yatra 2024 yatris leave for Amarnath cave shrine: जम्मू-कश्मीर से अमरनाथ यात्रियों के जत्थे का बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकलने का सिलसिला जारी है. रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालु अमरनाथ गुफा की ओर बढ़े.
Published : Jul 14, 2024, 1:44 PM IST
इसी तरह 2993 यात्री पहलगाम मार्ग की ओर रवाना हुए. अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों में 2380 पुरुष, 500 महिलाएं, 80 साधु, 22 साध्वियां और 11 बच्चे शामिल हैं. यात्रियों को विशेष काफिलों में ले जाया जाता है. इनकी सुरक्षा श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अर्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों द्वारा की जाती है. राजमार्ग की सुरक्षा सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना द्वारा की जाती है. यात्रियों की आवाजाही के दौरान, राजमार्ग पर नागरिक यातायात रोक दिया जाता है.
घाटी में प्रवेश के लिए यात्रियों का पहले जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास में पंजीकरण होता है जबकि सीधे श्रीनगर पहुंचने वालों का पंथाचौक बेस कैंप में पंजीकरण होता है. जम्मू से उन्हें सोनमर्ग में बालटाल बेस कैंप और पहलगाम में नुनवान बेस कैंप ले जाया जाता है. उसके बाद वे दर्शन के लिए गुफा की ओर बढ़ते हैं. इस यात्रा का प्रबंधन श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड और जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा किया जाता है. श्राइन बोर्ड और स्वयंसेवी संगठन बालटाल और पहलगाम तथा जम्मू यात्री निवास में यात्रियों के लिए विशेष लंगर उपलब्ध कराते हैं. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा 28 जून को हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई 52 दिवसीय यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी.