दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमरनाथ यात्रा 2024: छठे दिन 5696 तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकले - Amarnath Yatra 2024 - AMARNATH YATRA 2024

Amarnath Yatra 2024 On day 6th: बाबा बर्फानी के दर्शन अनवरत जारी है. हजारों की संख्या में भक्त पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं. इस साल मौसम भी यात्रा के अनुकूल है.

7th batch of amarnath Yatra
अमरनाथ यात्रा 2024 (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 4, 2024, 1:06 PM IST

श्रीनगर:वार्षिक अमरनाथ यात्रा 2024 बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से सुचारू रूप से जारी है. छठे दिन बृहस्पतिवार को 5696 अमरनाथ तीर्थयात्री जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से अमरनाथ पवित्र गुफा की ओर रवाना हुए. एक अधिकारी ने बताया कि 5696 यात्रियों का सातवां जत्था गुरुवार सुबह 219 वाहनों में सवार होकर कश्मीर घाटी के पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ. अब तक कुल 80392 यात्री सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच यात्रा करने के लिए जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से कश्मीर में अमरनाथ गुफा मंदिर की ओर रवाना हो चुके हैं.

जम्मू से कश्मीर की ओर रवाना हुए यात्रियों में 4487 पुरुष, 1011 महिलाएं, 10 बच्चे, 167 साधु और 21 साध्वी शामिल हैं. इन यात्रियों को पहलगाम में नुनवान और सोनमर्ग में बालटाल के बेस कैंपों तक ले जाया जा रहा है, जहां से वे पहाड़ी सड़कों के रास्ते गुफा की ओर रवाना होंगे. बृहस्पतिवार को 219 वाहनों में 5696 तीर्थयात्रियों को जम्मू से कश्मीर घाटी ले जाया गया, जिन्हें अर्धसैनिक सुरक्षा बलों, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना द्वारा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा प्रदान की गई. यात्रियों को ट्रांजिट कैंप काजीगुंड में रोका गया है, जहां से वे गंतव्य के लिए रवाना हुए. बालटाल ट्रैक से 97 वाहनों में 2028 यात्री और पहलगाम से 122 वाहनों में 3668 यात्री रवाना हुए.

जम्मू-कश्मीर में मौसम का हाल:
मौसम विभाग ने जम्मू संभाग में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की है. अमरनाथ गुफा के आसपास हिमालय में भारी बारिश से इनकार नहीं किया जा सकता. मौसम विभाग ने सलाह दी है कि 4 से 6 जुलाई के दौरान कुछ संवेदनशील स्थानों पर अचानक बाढ़, भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की संभावना है.

अमरनाथ गुफा समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित है. यहाँ केवल पैदल या टट्टू द्वारा ही पहुंचा जा सकता है. मंदिर तक अनंतनाग-पहलगाम और गंदेरबल-सोनमर्ग-बालटाल मार्ग के माध्यम से पहुंचा जा सकता है. ज्यादातर यात्री बालटाल मार्ग से जाते हैं, जो बालटाल से मंदिर तक 16 किलोमीटर का छोटा रास्ता है. ये एक खड़ी, घुमावदार पहाड़ी पगडंडी से होकर जाता है.

इस मार्ग पर तीर्थयात्रियों को 1-2 दिन लगते हैं. दूसरा है पहलगाम मार्ग जो गुफा से लगभग 36-48 किमी दूर है और इसे तय करने में 3-5 दिन लगते हैं. हालांकि यह एक लंबी यात्रा है, लेकिन यह थोड़ी आसान और कम खड़ी है. 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी.

ये भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा 2024 पांचवें दिन भी जारी, 5725 तीर्थयात्री जम्मू से रवाना - Amarnath Yatra 5th day

ABOUT THE AUTHOR

...view details