श्रीनगर:वार्षिक अमरनाथ यात्रा 2024 के चौथे दिन अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए आज जम्मू से कश्मीर की ओर 6000 से अधिक यात्री रवाना हुए. अधिकारियों के आंकड़ों के अनुसार, 6537 यात्री 261 वाहनों के बेड़े में जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से सोनमर्ग में बालटाल और कश्मीर में पहलगाम बेस कैंप में नुनवान के लिए रवाना हुए. 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर इस बेड़े की सुरक्षा अर्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान कर रहे हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, सुबह करीब 3 बजे रवाना हुए यात्रियों में 5091 पुरुष, 1102 महिलाएं, 19 बच्चे, 301 साधु और 24 साध्वियां शामिल हैं. इनमें से 2106 यात्री गंदेरबल में सोनमर्ग में बालटाल के छोटे मार्ग को पसंद करते हैं, जबकि 4431 यात्री अनंतनाग जिले के पहलगाम में चंदनवाड़ी मार्ग से यात्रा करेंगे.