बीरभूम: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉजेल और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म-हत्या की घटना को लेकर बवाल के बीच पश्चिम बंगाल के एक और अस्पताल में नर्स के साथ घिनौनी हरकत की गई. घटना बीरभूम जिले की है. आरोप है कि अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए एक मरीज ने ड्यूटी पर मौजूद नर्स से छेड़छाड़ की. इस घटना के बाद शनिवार रात को इलमबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भारी तनाव रहा. डॉक्टरों और नर्सों ने रविवार सुबह विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि अगर उन्हें सुरक्षा नहीं मिली तो वे काम पर नहीं आएंगे.
घटना से गुस्साए डॉक्टरों और नर्सों ने रविवार को स्वास्थ्य केंद्र के सामने विरोध मार्च निकाला. वे 'सुरक्षा नहीं तो ड्यूटी नहीं' के पोस्टर लेकर इलमबाजार पुलिस थाने गए और ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर एक स्वास्थ्यकर्मी ने कहा कि हम पूरी रात काम करते हैं. हमने कोविड के समय में भी सेवाएं दी हैं. हमें कोई सुरक्षा नहीं मिलती है. स्वास्थ्य केंद्र में दो पुलिसकर्मी रखे जा सकते हैं. हम ऐसे कैसे काम कर सकते हैं? हमारी एक नर्स के साथ मरीज ने ही छेड़छाड़ की. हम आज इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. मैंने मार्च निकाला है. अगर हमें सुरक्षा नहीं मिली तो हम अपना काम नहीं कर पाएंगे, हमने पुलिस को सूचित कर दिया है.
पुलिस ने मरीज को किया गिरफ्तार
30 बिस्तरों वाले इलमबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर करीब पांच ग्राम पंचायतों के लोग निर्भर हैं. बताया गया है कि शनिवार रात बुखार के चलते एक व्यक्ति को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. नर्स रात में मरीज को इंजेक्शन देने गई थी. आरोप है कि उस समय मरीज ने नर्स के साथ छेड़छाड़ की. रात से ही इस घटना से डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी आक्रोशित थे. सूचना मिलने के बाद इलमबाजार थाने की पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची और मरीज को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी बर्दवान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पुलिस की निगरानी में भर्ती है.
डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा पर उठे सवाल
गौरतलब है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर बंगाल के साथ-साथ पूरे देश में बवाल जारी है. इस बीच, इलमबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात नर्स के साथ छेड़छाड़ की घटना ने एक बार फिर डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं. खासकर रात में महिला स्वास्थ्यकर्मी स्वास्थ्य केंद्र में कैसे काम करेंगी? यह सवाल उठ खड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें-कोलकाता रेप-मर्डर केस: महिला डॉक्टर के शव से चादर बदली गई ? सीबीआई गुत्थी सुलझाने में जुटी