उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

ETV Bharat / bharat

हाईकोर्ट ने कहा- उम्र तय करने का आधार बर्थ सर्टिफिकेट है, मेडिकल रिपोर्ट नहीं - Allahabad High Court Order

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को अपने एक आदेश में कहा कि आयु निर्धारण का आधार जन्म प्रमाण पत्र है, मेडिकल रिपोर्ट नहीं. अदालत ने गलत आयु निर्धारण के आधार पर स्कूल के प्रवेश से इनकार की निंदा की.

Photo Credit- ETV Bharat
गलत आयु निर्धारण के आधार पर स्कूल ने प्रवेश देने से किया था इनकार (Photo Credit- ETV Bharat)

प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में एक छात्रा को वैध आधिकारिक दस्तावेजों के बावजूद मेडिकल रिपोर्ट में अनुमानित आयु के आधार पर प्रवेश से इनकार करने के स्कूल के निर्णय को खारिज कर दिया. न्यायालय ने इस बात पर जोर दिया कि शैक्षणिक संस्थानों को वैधानिक ढांचे के तहत जारी जन्म प्रमाण पत्रों पर भरोसा करना चाहिए, न कि केवल मेडिकल रिपोर्ट पर. खासकर जब ऐसे मूल्यांकन केवल अनुमान पर आधारित हों.

हाईकोर्ट ने प्रवेश देने से इनकार करने की स्कूल की कार्रवाई को पूरी तरह अनुचित और मनमाना करार दिया. यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली एवं न्यायमूर्ति विकास बुधवार की खंडपीठ ने साक्षी की अपील पर सुनवाई करते हुए दिया है. मामले के तथ्यों के अनुसार याची साक्षी ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय जगदीशपुर गौरा संत कबीर नगर में कक्षा छह में प्रवेश मांगा था. उसके जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और टीकाकरण रिकॉर्ड में जन्मतिथि 25 जनवरी 2011 दर्ज है. विद्यालय की मेरिट सूची में सफलतापूर्वक स्थान पाने के बाद उसे संस्थान में प्रवेश दिया गया.

स्कूल प्रिंसिपल को शक था कि साक्षी की उम्र स्वीकार्य आयु सीमा से ज़्यादा है, इसलिए उन्होंने उसे आयु निर्धारण परीक्षण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास भेजा. मेडिकल रिपोर्ट ने निष्कर्ष निकाला गया कि उसकी उम्र 15 साल से ज़्यादा है, जो प्रवेश के लिए अधिकतम आयु सीमा से दो साल ज़्यादा है. इस रिपोर्ट के आधार पर स्कूल ने उसे प्रवेश देने से मना कर दिया. इस पर साक्षी ने हाईकोर्ट में याचिका की. एकल पीठ ने गत 12 मार्च को याचिका खारिज कर दी.

एकल पीठ के आदेश के खिलाफ साक्षी ने विशेष अपील दाखिल की. खंडपीठ ने स्कूल के चिकित्सा मूल्यांकन पर सवाल उठाते हुए कहा कि बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि आयु का निर्धारण आधिकारिक जन्म अभिलेखों के आधार पर किया जाना चाहिए. इस मामले में ग्राम पंचायत से जारी अपीलार्थी का जन्म प्रमाण पत्र और अन्य सहायक दस्तावेज वास्तविक थे और उसकी जन्म तिथि 25 जनवरी 2011 की पुष्टि करते थे.

न्यायालय ने कहा कि चिकित्सा मूल्यांकन केवल एक अनुमान था. अपीलार्थी की आयु का निर्णायक प्रमाण नहीं था. खंडपीठ ने यह भी कहा कि एकल पीठ ने याची की याचिका को उसके जन्म दस्तावेजों की वैधता पर विचार किए बिना खारिज करके गलती की है. इसी के साथ खंडपीठ ने स्कूल के निर्णय को रद्द कर दिया और संस्था को आदेश दिया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुसार साक्षी को उसकी आयु के अनुरूप कक्षा में प्रवेश दे. भले ही उसने दो वर्ष स्कूली शिक्षा नहीं ली हो. कोर्ट ने स्कूल को आदेश के दो सप्ताह के भीतर याची को कक्षा आठ में प्रवेश देने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें-ज्ञानवापी केस: हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष को ASI सर्वे रिपोर्ट की कॉपी दाखिल करने को कहा - Allahabad High Court on Gyanvapi

ABOUT THE AUTHOR

...view details