लखनऊ:हरदोई के जिलाधिकारी इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के सामने पेश हुए तो न्यायाधीश ने उन्हें अपना मोबाइल हर समय ऑन रखने की हिदायत दी. दरअसल, कोर्ट के सामने विस्फोटक लाइसेंस रीन्यू देरी से किये जाने से संबंधित एक याचिका दाखिल हुई थी. इस पर जिलाधिकारी को कोर्ट ने तलब किया था. मंगलवार को जब डीएम साहब पेश हुए, तब प्रदेश की सबसे बड़ी कोर्ट ने मोबाइल बंद होने को लेकर नाराजगी जाहिर की. अब आगे पढ़िए आखिर ये दिलचस्प मामला है क्या?
बात शुरू करते हैं अदालत का दरवाजा खटखटाने वाले याचिकाकर्ता से. दरअसल, हरदोई के कारोबारी नजाकत अली के मुताबिक उन्होंने आठ माह पहले विस्फोटक लाइसेंस के रेंन्यु के लिए जिलाधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद के यहां आवेदन किया था. नजाकत के एप्लीकेशन पर डीएम ऑफिस से अभी तक कोई आदेश पारित नहीं किया गया है. मामला लटकता देख नजाकत ने अदालत से गुहार लगाई. उनकी याचिका पर सोमवार को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सरकारी वकील को निर्देश दिया कि जिलाधिकारी हरदोई से पूछ के बताएं कि याची के लाइसेंस रीन्यू एप्लिकेशन पर अभी तक कोई आदेश क्यों नहीं किया गया?
कोर्ट के आदेश पर वकील ने डीएम हरदोई को फोन लगाया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला. इस पर सरकारी वकील ने जज साहब को अपडेट किया कि जिलाधिकारी हरदोई को जब फोन किया गया, तो उनका फोन स्विच ऑफ था. इस रवैए पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद को 22 अक्टूबर को 10:15 पर कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश सुना दिया.
कोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को पेश हुए. उन्होंने अदालद को बताया कि नेटवर्क में तकनीकी समस्या के कारण उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था. इसी कारण लाइसेंस रीन्यू करने संबंधित आर्डर 15 अक्टूबर को दिया गया. जिलाधिकारी का पक्ष सुनने के बाद न्यायाधीश अब्दुल मोइन कहा- भविष्य में ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्हें अपना मोबाइल फोन 24 घंटे ऑन रखने की हिदायत दी.