लखनऊ:समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा कर दी है. अखिलेश यादव की ओर से जारी पत्र में माता प्रसाद पाण्डेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. साथ ही कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक और राकेश कुमार उर्फ डॉ. आर के वर्मा को उप सचेतक बनाया गया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष की रेस में शिवपाल यादव के अलावे इंद्रजीत सरोज का नाम सबसे आगे चल रहा था. लेकिन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पाण्डेय के नाम पर मुहर लगाई.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक माता प्रसाद पाण्डेय के नेता प्रतिपक्ष बनाने की जानकारी अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को दे दी है. एक पत्र के माध्यम से यह सारी जानकारी अखिलेश यादव ने दी है. माता प्रसाद पाण्डेय के नेता प्रतिपक्ष बनने से शिवपाल सिंह यादव को बड़ा झटका माना जा रहा है. समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक और मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई होने के बावजूद अखिलेश यादव ने उनको नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया. बताया जा रहा है कि इस संबंध में अखिलेश यादव का तर्क है कि, परिवारवाद से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है.