दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शराब पीकर एयर इंडिया की फ्लाइट उड़ाने वाला पायलट सस्पेंड, फुकेट से दिल्ली आ रही थी फ्लाइट - Air India Suspended drunk Pilot - AIR INDIA SUSPENDED DRUNK PILOT

Air India Suspended drunk Pilot: एयर इंडिया की फुकेट से दिल्ली आ रही फ्लाइट का पायलट शराब के नशे में पाया गया. जब फ्लाइट इंडिया पहुंची तब नियमानुसार पायलट का BAT टेस्ट यानी ब्रेथ अनालाइजर टेस्ट किया गया और इसी टेस्ट से पायलट के शराब पीने की बात सामने आई, जिसके बाद कंपनी ने पायलट को बाहर का रास्ता दिखाया.

फुकेट से दिल्ली आ रही थी फ्लाइट
फुकेट से दिल्ली आ रही थी फ्लाइट

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 28, 2024, 9:28 AM IST

नई दिल्ली:एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में पायलट के शराब पीकर प्लेन उड़ाने का मामला सामने आया है. जैसे ही एयर इंडिया को इसकी भनक लगी तुरंत ही पायलट को निलंबित कर दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक फुकेट से दिल्ली आ रही फ्लाइट का पायलट शराब पीकर फ्लाइट में बैठा था. इस बात का पता तब चला जब दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान उतरने के बाद नियम के तहत पायलट का ब्रेथ एनालिसिस टेस्ट (BAT) किया गया. जिसमें एल्कोहल लिये जाने की पुष्टि हुई.

मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया का ये पायलट विदेश से भारत आ रहे विमान में ड्यूटी कर रहा था और इस दौरान उसने शराब पी हुई थी. जब फ्लाइट इंडिया पहुंची तब नियमानुसार फ्लाइट में तैनात पायलट का BAT टेस्ट यानी ब्रेथ अनालाइजर टेस्ट होता है और इसी टेस्ट से पायलट के शराब पीने की बात सामने आई, जिसके बाद कंपनी ने पायलट पर कार्रवाई करते हुए बाहर का रास्ता दिखाया और अब उस पर FIR की भी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-केजरीवाल की गिरफ्तारी पर महिलाओं ने कहा- मोहल्ला क्लीनिक से मिल रही दवा, लेकिन शराब नीति से घर बर्बाद हुए - Delhi Womens React Kejriwal Arrest

जानकारी के अनुसार यह फ्लाइट फुकेट से दिल्ली आई थी. इस मामले के सामने आने के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए ने भी सख्ती दिखाई है और साफ तौर पर निर्देश दिया है कि ऐसी बड़ी और गंभीर गलती किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, डीसीए का कहना है कि ये विमान में सवार सभी यात्रियों की जान से खिलवाड़ है इसलिए इस मामले को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए और पायलट के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा क्योंकि यह एक संगीन आपराधिक मामला है.

नियमानुसार घरेलू फ्लाइट में पायलेट्स के उड़ान भरने से पहले ब्रेथ अनालाइजार टेस्ट होता है. एक जानकारी के अनुसार साल 2023 में कल 33 पायलट और 97 क्रू मेंबर्स ब्रेथ अनालाइजर टेस्ट में विफल रहे थे और उन पर कार्रवाई भी की गई थी.

ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड खत्म, राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी आज - Arvind Kejriwal Ed Remand

ABOUT THE AUTHOR

...view details