उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

एयर इंडिया के विमान में बम की सूचना, अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद जांच शुरू - PLANE EMERGENCY LANDING

जयपुर से 139 यात्रियों को लेकर आ रहा था विमान, यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया बाहर, बम स्क्वायड कर रहा चेकिंग

अयोध्या एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग
अयोध्या एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 15, 2024, 4:08 PM IST

Updated : Oct 15, 2024, 4:44 PM IST

अयोध्या:24 घंटे के भीतर एयर इंडिया के विमान में बम रखने की दूसरी धमकी मिली है. धमकी के बाद विमान में बैठे हवाई यात्रियों में हड़कम्प मच गया है. इसके बाद आलाधिकारियों के निर्देश पर अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग कराई गई है. फिलहाल, अभी तक विमान में किसी भी प्रकार का बम नहीं मिला है. विमान की सघन जांच जारी है. फ्लाइट जयपुर से अयोध्या आ रही थी.

एयरपोर्ट के डिप्टी डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद विमान की लैंडिग कराने के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है. बाद विमान की जांच की जा रही है. सफल लैंडिंग के बाद सीएस के जवानों ने फ्लाइट को कब्जे में लेते हुए एयरपोर्ट पर मूवमेंट को रोक दिया गया है.

एयरपोर्ट के डिप्टी डायरेक्टर विनोद कुमार ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)
एयरपोर्ट के डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट में करीब 139 यात्री सफर कर रहे थे. जो कि जयपुर से 12.25 बजे शेड्यूल थी लेकिन वहां से 10 मिनट देरी से उड़ सकी. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी लैडिंग नहीं थी. क्योंकि अयोध्या ही फ्लाइट आ रही थी. बम की सूचना मिलते ही विमान को सुरक्षित लैंड करवा लिया गया है. विमान के लैंड होने के करीब 30 मिनट के बाद यात्रियों को जांच के बाद नीचे उतार दिया गया. सभी यात्रियों को सुरक्षा स्थान पर पहुंचते हुए विमान के अंदर जांच की जा रही है.एयरपोर्ट के डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि एयर इंडिया की फ्लाइट जयपुर से आ रही थी. फ्लाइट में बम की सूचना मिलते ही लैंड कर करके आइसोलेशन वेज में ले गए हैं. जहाज मैं बैठे सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है. अब उनके सामानों की जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि यह सूचना एयरलाइंस के एक स्टाफ को मिली थी. डीजीसीए की टीम जैसे ही अपनी जांच को पूरा कर लेगा, फ्लाइट को रिलीज कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ से दिल्ली जाने वाले विमान में टेक ऑफ से पहले लगा इमरजेंसी ब्रेक, यात्रियों में मचा हड़कंप

Last Updated : Oct 15, 2024, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details