अयोध्या:24 घंटे के भीतर एयर इंडिया के विमान में बम रखने की दूसरी धमकी मिली है. धमकी के बाद विमान में बैठे हवाई यात्रियों में हड़कम्प मच गया है. इसके बाद आलाधिकारियों के निर्देश पर अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग कराई गई है. फिलहाल, अभी तक विमान में किसी भी प्रकार का बम नहीं मिला है. विमान की सघन जांच जारी है. फ्लाइट जयपुर से अयोध्या आ रही थी.
एयर इंडिया के विमान में बम की सूचना, अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद जांच शुरू
जयपुर से 139 यात्रियों को लेकर आ रहा था विमान, यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया बाहर, बम स्क्वायड कर रहा चेकिंग
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 15, 2024, 4:08 PM IST
|Updated : Oct 15, 2024, 4:44 PM IST
एयरपोर्ट के डिप्टी डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद विमान की लैंडिग कराने के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है. बाद विमान की जांच की जा रही है. सफल लैंडिंग के बाद सीएस के जवानों ने फ्लाइट को कब्जे में लेते हुए एयरपोर्ट पर मूवमेंट को रोक दिया गया है.