नई दिल्ली: दिल्ली से शिकागो (अमेरिका) जाने वाली एयर इंडिया की सीधी फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट (Iqaluit Airport) पर डायवर्ट कर दिया गया. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान की जांच की गई, लेकिन बम की धमकी फर्जी निकली.
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि 15 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से शिकागो के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI-127 को ऑनलाइन पोस्ट की गई सुरक्षा धमकी का विषय माना गया और एहतियात के तौर पर विमान को कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया. बयान में कहा गया कि निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार विमान और यात्रियों की फिर से जांच की जा रही है.
एयरलाइन ने कहा कि एयर इंडिया ने यात्रियों की मदद के लिए हवाई अड्डे पर एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है, ताकि वे आगे की यात्रा शुरू होने तक यात्रियों की सहायता कर सकें.