दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिकागो जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, कनाडा में इमरजेंसी लैंडिंग

Air India Flight Bomb Threat: दिल्ली से शिकागो जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद कनाडा में उतारा गया.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 5 hours ago

Air India Delhi-Chicago flight diverted to Canada after bomb threat
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo - ANI)

नई दिल्ली: दिल्ली से शिकागो (अमेरिका) जाने वाली एयर इंडिया की सीधी फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट (Iqaluit Airport) पर डायवर्ट कर दिया गया. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान की जांच की गई, लेकिन बम की धमकी फर्जी निकली.

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि 15 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से शिकागो के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI-127 को ऑनलाइन पोस्ट की गई सुरक्षा धमकी का विषय माना गया और एहतियात के तौर पर विमान को कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया. बयान में कहा गया कि निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार विमान और यात्रियों की फिर से जांच की जा रही है.

एयरलाइन ने कहा कि एयर इंडिया ने यात्रियों की मदद के लिए हवाई अड्डे पर एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है, ताकि वे आगे की यात्रा शुरू होने तक यात्रियों की सहायता कर सकें.

48 घंटों में छह उड़ानें को मिली धमकी
फर्जी थ्रेट कॉल मिलने के बाद 48 घंटों में कुल छह उड़ानें रोकी गई हैं. सिर्फ मंगलवार को तीन उड़ानों को फर्जी धमकी मिली है. एयर इंडिया की दिल्ली-शिकागो उड़ान, इंडिगो की दम्मम-लखनऊ उड़ान और एयर इंडिया एक्सप्रेस की अयोध्या-बेंगलुरु उड़ान को डायवर्ट करना पड़ा. सोमवार को दो इंडिगो और एक एयर इंडिया की उड़ान को भी फर्जी धमकी मिली थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट AI127 ने मंगलवार सुबह 3:00 बजे (IST) नई दिल्ली से शिकागो के लिए उड़ान भरी और इसे सुबह 7:00 बजे (अमेरिकी समय) शिकागो में उतरना था. विमान बोइंग 777 है. शाम 5:38 बजे (IST) तक फ्लाइट कनाडा के एयरपोर्ट पर थी.

यह भी पढ़ें-एयर इंडिया के बाद मुंबई से मिडिल ईस्ट जाने वाली इंडिगो की दो फ्लाइट में बम की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details