हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित मकान कुछ अज्ञात बदमाशों ने काली स्याही फेंकी. ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ ने गुरुवार को इस घटना वीडियो शेयर किया और कहा कि अब सांसद का बंगला भी सुरक्षित नहीं है. ओवैसी ने अपने विरोधियों से कहा कि उन्हें कायराना व्यवहार बंद कर देना चाहिए.
इस दौरान ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर भी हमला बोला और पूछा कि क्या वे संसद सदस्यों की सुरक्षा की गारंटी देंगे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'कुछ अज्ञात बदमाशों ने आज मेरे घर पर काली स्याही से हमला किया. अब मैं गिनती भूल गया हूं कि मेरे दिल्ली स्थित आवास को कितनी बार निशाना बनाया गया है. जब मैंने पुलिस अधिकारियों से पूछा कि उनकी नाक के नीचे यह सब कैसे हो रहा है, तो उन्होंने अपनी बेबसी जाहिर की.'
'हमले से डरने वाले नहीं'
उन्होंने कहा, 'अमित शाह यह सब आपकी निगरानी में हो रहा है. ओम बिरला, कृपया हमें बताएं कि सांसदों की सुरक्षा की गारंटी होगी या नहीं." ओवैसी ने कहा कि वह इस हमले से डरने वाले नहीं हैं.मेरे घर को निशाना बनाने वाले दो कौड़ी के गुंडों से मैं नहीं डरता. कायराना व्यवहार बंद करो और मेरा सामना करने की हिम्मत जुटाओ. स्याही फेंकने या पत्थरबाजी करने के बाद भागो मत .