नई दिल्ली: दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोर-शोर से जारी है. सभी दलों के स्टार प्रचारक धुआंधार रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली चुनाव में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री हो गई है. ओखला निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान के लिए प्रचार करते हुए ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच ज्यादा फर्क नहीं है. वे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों आरएसएस की विचारधारा से निकले हैं, एक इसकी शाखा से और दूसरा इसकी संस्थाओं से.
गुरुवार को ओखला निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान के लिए प्रचार करते हुए ओवैसी ने भाजपा और केजरीवाल पर हमला बोला. शाहीन बाग में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल के चुनाव लड़ने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल इस देश में जमानत पा सकते हैं और छह महीने बाद चुनाव लड़ सकते हैं, तो हम शिफा को जेल के अंदर से जिताएंगे. ओवैसी ने आगे कहा कि अगर केजरीवाल 6 महीने तक जेल में रह कर चुनाव लड़ सकता है और जीतने का दावा कर सकता है तो ओखला की आवाज भी शिफा को जेल से लड़ा सकती है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि विपक्ष हम पर सवाल उठा रही है कि हमने गलत तरीके से अपने उम्मीदवारों को टिकट दिया है. यह आरोप गलत है. भारत के कानून के मुताबिक हमने ताहिर हुसैन और शिफा को टिकट दिया है. भारत की संसद में 250 ऐसे सांसद जीतकर आए जिनके ऊपर संगीन आरोप हैं, जिनमें दुष्कर्म, मर्डर और तमाम तरह के आरोप भी शामिल हैं. जब वो लोग चुनाव लड़ और जीत सकते हैं तो हमारे लोग क्यों नहीं? हम पर सवाल उठाने वाले लोग तुम चुल्लू भर पानी में डूब मरो बेशर्मों. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. ओखला और मुस्तफाबाद की सीट पर एआईएमआईएम चुनाव लड़ रही है.