भोपाल: मध्य प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का महत्व बढ़ता जा रहा है. इसी के मद्देनजर राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने एआई को कॉलेजों के कोर्स में शामिल करने का फैसला किया है. इसी के साथ मध्य प्रदेश के 55 जिलों के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस और 13 शासकीय स्वशासी महाविद्यालयों में AI के दो नए सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं.
इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी धीरेंद्र शुक्ला ने कहा कि छात्रों को AI के क्षेत्र में ट्रेन करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुसार ये कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि इन एआई कोर्सों के जरिए छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फिनटेक विद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एक्स्पर्टीज हासिल करने का मौका मिलेगा.
IIT दिल्ली के सहयोग से संचालित होगा कोर्स
इस कोर्स को आईआईटी दिल्ली के सहयोग से संचालित किया जाएगा, जिससे इसकी क्वालिटी और प्रभावशीलता में इजाफा होगा. हालांकि, कोर्स की शुरुआत में हर महाविद्यालय में सीटों की संख्या सीमित रहेगी. जानकारी के अनुसार हर महाविद्यालय दोनों कोर्स के लिए 8-8 सीटें होंगी.