दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इन कॉलेजों में शुरू होगी AI की पढ़ाई, जानें कितनी होगी फीस और कैसे मिलेगा एडिमशन? - Artificial Inteligence - ARTIFICIAL INTELIGENCE

Study Of AI: मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में एआई पढ़ाने का फैसला किया है. इसके लिए विभाग ने दो नए सार्टिफिकेट कोर्स शुरू करने का ऐलान किया है.

मध्य प्रदेश के कॉलेजों में शुरू होगी AI की पढ़ाई
मध्य प्रदेश के कॉलेजों में शुरू होगी AI की पढ़ाई (Getty Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2024, 7:58 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का महत्व बढ़ता जा रहा है. इसी के मद्देनजर राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने एआई को कॉलेजों के कोर्स में शामिल करने का फैसला किया है. इसी के साथ मध्य प्रदेश के 55 जिलों के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस और 13 शासकीय स्वशासी महाविद्यालयों में AI के दो नए सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं.

इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी धीरेंद्र शुक्ला ने कहा कि छात्रों को AI के क्षेत्र में ट्रेन करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुसार ये कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि इन एआई कोर्सों के जरिए छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फिनटेक विद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एक्स्पर्टीज हासिल करने का मौका मिलेगा.

IIT दिल्ली के सहयोग से संचालित होगा कोर्स
इस कोर्स को आईआईटी दिल्ली के सहयोग से संचालित किया जाएगा, जिससे इसकी क्वालिटी और प्रभावशीलता में इजाफा होगा. हालांकि, कोर्स की शुरुआत में हर महाविद्यालय में सीटों की संख्या सीमित रहेगी. जानकारी के अनुसार हर महाविद्यालय दोनों कोर्स के लिए 8-8 सीटें होंगी.

कितनी होगी कोर्स की फीस?
बता दें कि यह कोरस पूरी तरह ले निशुल्क होगा और इसके लिए चयनित छाभों से कोई फीस नहीं ली जाएगी. हालांकि, इन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को एंट्रेस एग्जाम पास करना होगा. एग्जाम पास होने वाले छात्रों को कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक कोर्स का समय 90 घंटे का रखा गया है और छात्र इसमें से किसी एक कोर्स में ही एडमिशन ले सकते हैं.

कब शुरू होगा कोर्स?
उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस कोर्स को शुरू होने में 1 से 2 महीने का समय लग सकता है. हालांकि, इसको लेकर विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं और इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- कोंकण रेलवे में नौकरी का सुनहरा अवसर, ऐसे करें अप्लाई, चेक करें डिटेल्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details