दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'महाराष्ट्र में शिंदे युग खत्म...अब कभी नहीं बन पाएंगे CM ', संजय राउत का तंज, कुछ तो गड़बड़ है! - SANJAY RAUT TARGETS EKNATH SHINDE

देवेंद्र फडणवीस आज सीएम पद की शपथ लेंगे. उससे पहले संजय राउत ने बड़ा बयान दे दिया है.

Sanjay Raut says, Shinde era is over
एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत (फाइल) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 5, 2024, 10:44 AM IST

नई दिल्ली/मुंबई: महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह से पहले शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि, शिंदे युग खत्म हो चुका है, यह सिर्फ दो साल के लिए था. उनका इस्तेमाल अब खत्म हो चुका है और उन्हें किनारे कर दिया गया है.

संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा कि, एकनाथ शिंदे कभी भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, वे (बीजेपी) शिंदे की पार्टी को भी तोड़ सकते हैं, राजनीति में भाजपा की हमेशा यही लाइन रही है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी अपने साथ काम करने वालों की पार्टी को तोड़ते और खत्म करते हैं.

संजय राउत ने कहा कि, आज से देवेंद्र फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री होंगे. उनके पास बहुमत है, लेकिन इसके बावजूद वे 15 दिनों तक सरकार नहीं बना पाए. इसका मतलब है कि उनकी पार्टी या महायुति के भीतर कुछ गड़बड़ है. उन्होंने कहा कि, यह बात कल से सामने आनी शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि, महायुति महाराष्ट्र या देश के हित में काम नहीं कर रही है. वे अपने स्वार्थ के लिए एक साथ आए हैं.

शिवसेना यूबीटी के नेत ने कहा कि, राज्य भर में लोग चुनाव परिणामों के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं, कि वे इसे स्वीकार नहीं करते. फिर भी, राज्य को आज मुख्यमंत्री मिल रहा है, हम उनका स्वागत करते हैं..."

इस बीच, मुंबई के आजाद मैदान के आसपास के इलाके में महाराष्ट्र के भावी सीएम फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार के पोस्टर लगे हुए हैं. बता दें कि, फडणवीस को सर्वसम्मति से राज्य भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के तुरंत बाद सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें:देवेंद्र फडणवीस आज तीसरी बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, शिंदे, अजित पवार बनेंगे डिप्टी सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details