नई दिल्ली/मुंबई: महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह से पहले शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि, शिंदे युग खत्म हो चुका है, यह सिर्फ दो साल के लिए था. उनका इस्तेमाल अब खत्म हो चुका है और उन्हें किनारे कर दिया गया है.
संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा कि, एकनाथ शिंदे कभी भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, वे (बीजेपी) शिंदे की पार्टी को भी तोड़ सकते हैं, राजनीति में भाजपा की हमेशा यही लाइन रही है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी अपने साथ काम करने वालों की पार्टी को तोड़ते और खत्म करते हैं.
संजय राउत ने कहा कि, आज से देवेंद्र फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री होंगे. उनके पास बहुमत है, लेकिन इसके बावजूद वे 15 दिनों तक सरकार नहीं बना पाए. इसका मतलब है कि उनकी पार्टी या महायुति के भीतर कुछ गड़बड़ है. उन्होंने कहा कि, यह बात कल से सामने आनी शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि, महायुति महाराष्ट्र या देश के हित में काम नहीं कर रही है. वे अपने स्वार्थ के लिए एक साथ आए हैं.