नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल आज बजने वाला है. चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉफ्रेंस करेगा, जिसमें लोकसभा चुनाव और 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा करेगा. वहीं, इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने एक अभियान की शुरुआत की है. जिसका नाम 'मेरा भारत, मेरा परिवार' है.
पीएम मोदी ने इस वीडियो में किसानों से लेकर गरीब परिवारों तक की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों पर प्रकाश डाला गया है. बता दें, लालू यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि पीएम का कोई परिवार नहीं है. उसके बाद पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए पूरे देश को अपना परिवार बताया. जब प्रधानमंत्री ने पूरे देश को परिवार बताया तो कई बीजेपी लीडरों ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर 'मैं भी मोदी का परिवार' लिखा. इसके साथ-साथ उन्होंने पीएम के लैटर को सभी के साथ शेयर किया. इस पत्र में इन नेताओं ने 'विकसित भारत' के निर्माण में उनके सुझाव और समर्थन मांगे, और विश्वास जताया कि वे मिलकर देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.