नई दिल्ली: भारतीय सेना को 35 हजार AK-203 कलाश्निकोव असॉल्ट राइफल दी गई है. बता दें कि, 8 -9 जुलाई को भारत-रूस शिखर सम्मेलन होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए मॉस्को जा रहे हैं. 8 से 10 जुलाई तक पीएम मोदी दो देशों की आधिकारिक यात्रा करेंगे. रूस जाने के बाद वह ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना भी जाएंगे. वहीं, इस शिखर सम्मेलन से पहले रूसी पक्ष ने घोषणा की है कि इंडो-रूसी राइफल प्राइवेट लिमिटेड (IRRPL) जो कि, भारत और रूस के बीच एक संयुक्त उद्यम है, ने 35 हजार 'मेड इन इंडिया' कलाश्निकोव एके-203 असॉल्ट राइफलों का उत्पादन कर भारतीय सेना को सौंप दिया है. बता दें कि, यह ट्रांसफर रूस और भारत दोनों पक्षों के बीच चल रहे बड़े रक्षा सहयोग का एक हिस्सा है.
भारतीय सेना को मिली AK-203 कलाश्निकोव असॉल्ट राइफल
इस विकास को मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देने के रूप में देखा जाता है और यह आत्मनिर्भर भारत पहल का जीता जागता प्रमाण है. जिसका उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में स्थानीय उत्पादन और आत्मनिर्भरता को बढ़ाना है. रूस की यह घोषणा 8-9 जुलाई को होने वाले भारत-रूस शिखर सम्मेलन से पहले आया है. बता दें कि, यूक्रेन और रूस के बीच जंग छिड़ने के बाद पीएम मोदी की यह पहली रूस की यात्रा होगी.
भारत और रूस के बीच रक्षा सहयोग
गौरतलब है कि भारत को कलाश्निकोव AK-203 असॉल्ट राइफल सौंपना दोनों देशों के बीच चल रहे रक्षा सहयोग का हिस्सा है. यह राइफल, AK-200 श्रृंखला का आधुनिक संस्करण है, जो रक्षा क्षेत्र में भारत की 'मेक इन इंडिया' पहल का हिस्सा है. रूस-भारत संयुक्त उद्यम, आईआरआरपीएल में भारत की आयुध फैक्ट्री बोर्ड और रूसी कंपनियां रोसोबोरोनएक्सपोर्ट जेएससी और कलाश्निकोव ग्रुप, रोस्टेक स्टेट कॉरपोरेशन की सहायक कंपनियां शामिल हैं. यह भारत के आत्मनिर्भर भारत अभियान कार्यक्रम के अनुरूप है, जो रक्षा उत्पादन स्थानीयकरण पर केंद्रित है. समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए राइफलों का निर्माण उत्तर प्रदेश की कोरवा आयुध फैक्ट्री में किया जाता है.