आगरा: ताजनगरी के गोल्डस जिम के ट्रेनर का मामला अभी शांत ही हुआ था कि एक और जिम ट्रेनर की करतूत सामने आ गई है. इस बार शहर के एक जिम ट्रेनर ने रॉ एजेंट बनकर कनाडा की युवती से सोशल मीडिया से दोस्ती की. जब कनेडियन युवती आगरा आई तो उसके साथ होटल में दुष्कर्म किया. विरोध करने पर विदेशी युवती को आरोपी जिम ट्रेनर ने धमकाया. जब पीड़ित लौट कर कनाडा पहुंची तो उसे प्रेग्नेंट होने की जानकारी हुई. जिस पर पीड़ित ने आरोपी जिम ट्रेनर से शादी करने की बात कही तो आरोपी ने उसको धमकी देकर ब्लॉक कर दिया. परेशान पीड़ित युवती ने आरोपी जिम ट्रेनर के खिलाफ सिकंदरा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि कनेडियन युवती की शिकायत पर आरोपी जिम ट्रेनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसमें प्यार करने का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप है. इसके साथ ही आरोपी के दोस्त पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
वहीं सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि आरोपी शास्त्रीपुरम निवासी साहिल शर्मा एक जिम में ट्रेनर है. उसने सोशल मीडिया एप टिंडर पर अकाउंट बनाया. जहां उसकी कनाडा की युवती से दोस्ती हुई. युवती मार्च 2024 में भारत घूमने आई तो दोनों की पहली बार मुलाकात हुई. जिसके बाद साहिल शर्मा और युवती के बीच बातचीत होने लगी. आरोपी साहिल शर्मा ने 20 मार्च को कनेडियन युवती को ताजनगरी के एक होटल में मिलने गया. कनेडियन युवती का आरोप है कि साहिल शर्मा ने कमरे में कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया. फिर बेहोश होने के बाद मेरे साथ दुष्कर्म किया.
नीरज शर्मा ने बताया कि कनेडियन युवती का आरोप है कि होश में आने पर मुझे दुष्कर्म की जानकारी हुई तो आरोपी साहिल शर्मा का विरोध किया. जिस पर आरोपी साहिल शर्मा ने खुद को भारत की खुफिया एजेंसी रॉ का एजेंट बताया. साथ ही आरोपी ने शादी करने की बात कही. इसके बाद मैं कनाडा लौट गई.