आगरा :खेरिया एयरपोर्ट से संचालित हो रही हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट के समय में बदलाव किया जा रहा है. 27 अक्टूबर से यह लागू हो जाएगा. यह परिवर्तन विंटर शेड्यूल की वजह से किया जा रहा है. इसके अलावा सूरत और गोवा के लिए सीधी कनेक्टीविटी के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है. इससे पर्यटकों को काफी सहूलियत मिलेगी.
आगरा खेरिया एयरपोर्ट के निदेशक योगेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि विंटर शेड्यूल के चलते वर्तमान में संचालित हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट के समय में बदलाव किया जा रहा है. इसके साथ ही केंद्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की मांग पर इंडिगो कंपनी ने आगरा से सूरत व गोवा के लिए सीधी उड़ान को लेकर सर्वे शुरू कर दिया है. इससे आगरा से अन्य शहरों की भी कनेक्टिविटी हो जाएगी. सर्वे में यदि यात्रियों की संख्या सही मिली तो आगरा से इन दो शहर के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी.
निदेशक ने बताया कि इंडिगो कंपनी ने खेरिया एयरपोर्ट से संचालित आगरा-बेंगलुरु फ्लाइट अब 27 अक्टूबर से दोपहर 2.55 बजे उड़ान भरेगी. यह सप्ताह में 4 दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होती है. ऐसे ही आगरा-मुंबई फ्लाइट 29 अक्टूबर से दोपहर 2.55 बजे उड़ान भरेगी. यब फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. आगरा-हैदराबाद फ्लाइट 29 अक्टूबर से दोपहर 3.35 बजे उड़ान भरेगी. आगरा-हैदराबाद फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होती है.