उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

आगरा से मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद की फ्लाइट का टाइम बदला, सूरत-गोवा के लिए सीधी उड़ान जल्द

AGRA AIRPORT NEW FLIGHT SCHEDULE: विंटर शेड्यूल के चलते 27 अक्टूबर से बदलेगा उड़ानों का समय. 2 नए शहरों से कनेक्टिविटी के लिए सर्वे शुरू. ताजनगरी आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी. नए एयरपोर्ट का भी पीएम मोदी कर चुके शिलान्यास.

27 अक्टूबर से बदल जाएगा समय.
27 अक्टूबर से बदल जाएगा समय. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

आगरा :खेरिया एयरपोर्ट से संचालित हो रही हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट के समय में बदलाव किया जा रहा है. 27 अक्टूबर से यह लागू हो जाएगा. यह परिवर्तन विंटर शेड्यूल की वजह से किया जा रहा है. इसके अलावा सूरत और गोवा के लिए सीधी कनेक्टीविटी के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है. इससे पर्यटकों को काफी सहूलियत मिलेगी.

आगरा खेरिया एयरपोर्ट के निदेशक योगेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि विंटर शेड्यूल के चलते वर्तमान में संचालित हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट के समय में बदलाव किया जा रहा है. इसके साथ ही केंद्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की मांग पर इंडिगो कंपनी ने आगरा से सूरत व गोवा के लिए सीधी उड़ान को लेकर सर्वे शुरू कर दिया है. इससे आगरा से अन्य शहरों की भी कनेक्टिविटी हो जाएगी. सर्वे में यदि यात्रियों की संख्या सही मिली तो आगरा से इन दो शहर के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी.

निदेशक ने बताया कि इंडिगो कंपनी ने खेरिया एयरपोर्ट से संचालित आगरा-बेंगलुरु फ्लाइट अब 27 अक्टूबर से दोपहर 2.55 बजे उड़ान भरेगी. यह सप्ताह में 4 दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होती है. ऐसे ही आगरा-मुंबई फ्लाइट 29 अक्टूबर से दोपहर 2.55 बजे उड़ान भरेगी. यब फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. आगरा-हैदराबाद फ्लाइट 29 अक्टूबर से दोपहर 3.35 बजे उड़ान भरेगी. आगरा-हैदराबाद फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होती है.

अब तक आगरा से मुंबई की फ्लाइट दोपहर 12.50 बजे आती थी. यह 1.45 बजे जाती थी. बेंगलुरु की फ्लाइट दोपहर 2 बजे आती थी. 3 बजे जाती थी. इसी तरह हैदराबाद की फ्लाइट शाम 4.05 बजे आती थी. इसके बाद 4.40 बजे उड़ान भरती थी.

पीएम मोदी ने वाराणसी से 20 अक्टूबर को वर्चुअली आगरा के खेरिया एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास किया था. ये प्रोजेक्ट करीब 575 करोड़ रुपये का है. इस अवसर पर मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने इंडियो कंपनी के अधिकारियों से चर्चा में कहा था कि आगरा से सूरत और गोवा की फ्लाइट संचालित करने से आगरा और आसपास के कपड़ा कारोबारी को फायदा होगा. उन्होंने बताया था कि उनके पास हर दिन आठ से 10 कारोबारी अगस्त क्रांति एक्सप्रेस में कोटा लगवाने की सिफारिश लेकर आते हैं. आगरा से सूरत-गोवा के लिए फ्लाइट चालू होने पर कारोबारियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

मंत्री ने मांग की थी कि आगरा पर्यटन सिटी है. यहां हर दिन देश और विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक ताजमहल देखने के लिए आते हैं. इनमें से तमाम पर्यटक ट्रेन से आते हैं. इनमें कई पर्यटक ऐसे भी होते हैं जो गोवा या अन्य शहरों से भी आते जाते हैं. यदि आगरा से सूरत और गोवा की एयर कनेक्टिविटी शुरू होगी तो यहां आने वाले पर्यटकों को भी बेहतर परिवहन की सुविधा मिलेगी. इसके बाद कंपनी ने सर्वे शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें :लखनऊ एयरपोर्ट पर बम की झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details