आगर-मालवा। कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती प्यार की कोई सीमा नहीं होती, प्यार में कोई धर्म और कोई मजहब नहीं होता. इसलिए एक दूसरे के जज्बात समझने वाले लोग बस ऐसे ही हमसफर बन जाते हैं चाहे जमाना कुछ भी कहे,उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं होती. ऐसी ही एक इंस्टाग्राम लव स्टोरी मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले से निकलकर सामने आई है जिसकी चर्चाएं पूरे प्रदेश में हो रही हैं.
इंस्टाग्राम से शुरू हुई लव स्टोरी
मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले का सुसनेर क्षेत्र इन दिनों सुर्खियों में है, वजह है यहां रहने वाले बालूराम की लव स्टोरी. इंदीवर की इन पंक्तियों को याद कर लीजिए "ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन, नयी रीत चलाकर तुम यह रीत अमर कर दो". अपनी उम्र के 80 बरस पूरे कर चुके बालूराम की 34 साल की दुल्हन एमपी में चर्चा का विषय बनी है. इन दोनों की मुलाकात का सिलसिला इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ था और फिर बातचीत के बाद प्यार में तब्दील हो गई.
दोनों ने रचा ली शादी
कहते हैं कि इश्क, मोहब्बत ज्यादा दिनों तक नहीं छिपती. बालूराम की लव स्टोरी धीरे धीरे शहर और फिर प्रदेश में फैली फिर क्या था दोनों ने शादी रचा ली. महाराष्ट्र प्रदेश के दरयापुर अमरावती की रहने वाली 34 वर्षीय शीला इंगले की लगभग एक साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर मुलाकात मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर क्षेत्र के मगरिया गांव निवासी 80 वर्षीय बालूराम से हुई थी. एक साल के प्यार के बाद अब दोनों एक दूजे के हो गए हैं. हाल ही में एक विवाह अनुबंध पत्र के माध्यम से दोनों ने शादी रचा ली. इसके अलावा दोनों ने न्यायालय परिसर स्थित हनुमान मंदिर में एक दूसरे को वरमाला भी पहनाई.
लव स्टोरी वायरल
इंस्टाग्राम से शुरू हुई यह लवस्टोरी अब शादी में तब्दील होकर पूरी दुनिया के सामने आ चुकी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं. इधर शीला इंगले का कहना है कि उन दोनों ने शादी कर ली और वे बहुत खुश हैं. अच्छा महसूस कर रही हैं और वे अपने जीवन साथी को पाकर खुश भी हैं.