मिर्जापुर में सियारों ने मचाया आतंक प्रभारी चिकित्सा अवधेश कुमार ने दी जानकारी (video credit- Etv Bharat) मिर्जापुर/पीलीभीत : बहराइच समेत सूबे के कई जिलों में इस समय भेड़ियों का आतंक है. वहीं मिर्जापुर जिले में सियार सक्रिय हो गए हैं. शुक्रवार की रात अलग-अलग घरों में घुसकर सियारों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. इससे 4 बच्चों समेत कुल 7 लोग घायल हो गए. परिजनों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया. घटना हलिया थाना क्षेत्र कुसीयरा गांव की है. वहीं पीलीभीत में सियार ने 7 लोगों को घायल कर दिया.
यूपी के बहराइच में भेड़ियों की दहशत अभी खत्म नहीं हुई है, इस बीच मिर्जापुर में सियारों ने आतंक फैलाना शुरू कर दिया है. हलिया थाना के मतवार चौकी के कुसीयरा गांव में सियार ने रात 9.30 बजे कई घरों में घुसकर लोगों पर हमला कर दिया. इस घटना में 4 बच्चों समेत 7 लोग घायल हो गए.
इसे भी पढ़े-भेड़िये के बाद में सियार का आतंक, सुलतानपुर में मां के साथ सो रही 2 माह की बच्ची को नोचकर मार डाला - Jackal Attack Sultanpur
घायल ग्रामीणों का कहना है कि रात में सब लोग अपने-अपने घरों में खाना खाकर सो रहे थे. इस दौरान सियार लोगों के घरों में घुस गया. उसने किसी के पैर किसी मुंह पर काट लिया. हमले में अर्पित (13), नंदकुमार (36), गोलू (12), वंदना (10), लालता (40), निरंजन (27), अंजू (8) घायल हो गए. सुबह होने पर ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की जानकारी दे दी है.
घायलों को हलिया प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र पर रात 12 बजे भर्ती कराया गया. इलाज के बाद सभी को सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया है. हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अवधेश कुमार ने बताया कि सियार के काटने से सात लोग घायल हो गए थे. सभी का इलाज करके छोड़ दिया गया है. सभी खतरे से बाहर हैं. ग्रामीणों के मुताबिक सियार घर में आ गया था.
पीलीभीत में भी सियार ने किया हमला. (Photo Credit; ETV Bharat) पीलीभीत में भी सियार ने किया हमला :पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुसवार गांव में शनिवार सुबह खेत पर जा रहे कुछ किसान और बच्चों पर खेत से निकले सियार ने हमला बोल दिया. घटना के दौरान 7 लोग घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच की. सियार के हमले में 9 वर्षीय पंकज, 23 वर्षीय जसवंत, 50 वर्षीय दीनदयाल, 17 वर्षीय रोशनी, 40 वर्षीय कलावती, 3 वर्षीय खुशी और 28 वर्षीय रूपलाल घायल हुए हैं.
यह भी पढ़े-सीतापुर में भी आदमखोर भेड़ियों का आतंक; 3 महिलाओं समेत 4 पर किया हमला, ग्रामीणों में दहशत - Wolves Terror Sitapur