नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरी तरह से आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर एक्शन में आ गई है. चुनावी तैयारी को लेकर गुरुवार को पार्टी ने राज्य के संगठन मंत्रियों के साथ बैठक की जिसमे पार्टी के संगठन मंत्री बीएल संतोष के अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. बैठक में काफी मंथन के बाद पार्टी ने कई सारे महत्वपूर्ण मुद्दों का निष्कर्ष भी निकाला. सूत्रों के अनुसार झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से कोई सीएम फेस नहीं होगा.
BJP ने बुलाई संगठन के मंत्रियों की बड़ी बैठक...क्या हुई बातचीत (ETV Bharat) संगठन महामंत्रियों की बड़ी बैठक
भारतीय जनता पार्टी के अलग अलग राज्यों के संगठन मंत्रियों की बैठक हुई. सूत्रों की माने तो बैठक के दौरान वरिष्ठ नेताओं ने जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, वहां के संगठन मंत्रियों से जमीनी हकीकत पर बात की. साथ ही मुद्दों पर भी मंथन किया. सूत्रों की माने तो इस बैठक में ये भी बात निकलकर सामने आई है कि, पार्टी झारखंड में तो बगैर चेहरे के चुनावी मैदान में जाएगी लेकिन हरियाणा में वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ही चुनाव लडेगी.
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की तैयारी
वहीं सूत्रों के हवाले से ये भी पता लगा है कि, झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी सीएम फेस कौन रहेगा, इसकी घोषणा तो नहीं करेगी, लेकिन सभी वरिष्ठ नेताओं को समान महत्व और लाइमलाइट में रखेगी ताकि सभी पार्टी नेताओं के वोट बैंक कमजोर न पड़े.
बीजेपी हारे हुए कद्दावर नेताओं पर भरोसा करेगी!
साथ ही सूत्रों के मुताबिक बीजेपी झारखंड चुनाव में सामूहिक नेतृत्व में चुनाव मैदान में जाएगी. यानी पहले भी झारखंड के संबंध में ये बातें आती रही है कि, वहां राज्य के नेताओं में बिखराव दिख रहा है. ऐसे में अगर पार्टी सभी को समान महत्व देगी आगे की राह पार्टी के लिए आसान हो जाएगी. बीजेपी ने तय किया है कि इस बार बीजेपी राज्य के अपने बड़े और कद्दावर नेताओं को भी चुनाव मैदान में उतारेगी. इसमें वैसे नेता भी शामिल हैं जो इस बार लोकसभा चुनाव हार गए थे. लोकसभा चुनाव की तरह बीजेपी झारखंड में भी अपने विधानसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान जल्द करेगी ताकि उम्मीदवारों को प्रचार का पूरा समय मिल सके. मालूम हो कि, लोकसभा में पार्टी ने 70 दिन पहले ही उम्मीदवारों को घोषणा कर दी थी.
महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड को लेकर चर्चा
सूत्रों की माने तो पार्टी संगठन की बैठक में महाराष्ट्र और हरियाणा पर भी चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री नहीं है, इसलिए शायद पार्टी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं कर सकती है. रही बात हरियाणा की तो, सूत्रों का मानना है कि बीजेपी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी.
जम्मू कश्मीर पर क्या चर्चा हुई?
वहीं सूत्रों के मुताबिक, राज्य के संगठन मंत्रियों की इस बैठक में पार्टी ने जम्मू कश्मीर पर भी चर्चा की है. साथ ही संगठन मंत्रियों को अपने-अपने राज्यों में अभी से जनसंपर्क कार्यक्रम बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है. साथ ही पार्टी के वोट बैंक और महिला और युवा मतदाताओं के ज्यादा से ज्यादा जनसंपर्क में आने और सरकार की जिन योजनाओं के खिलाफ भ्रम फैलाए जा रहे हैं उसकी वस्तुस्थिति को मतदाताओं के बीच नेताओं और कार्यकर्ताओं के माध्यम से साफ करने के भी पार्टी की तरफ से निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:'संविधान की धज्जियां उड़ा रही BJP' कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद पर महबूबा का तंज