झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

रघुवर दास की सक्रिय राजनीति में वापसी की तैयारी, ग्रहण कर सकते हैं भाजपा की सदस्यता - RAGHUVAR DAS WILL JOIN BJP

रघुवर दास कल रांची में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. संभावना जताई जा रही है कि पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है.

raghuvar-das-will-take-membership-of-bjp-in-ranchi
रघुवर दास (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 26, 2024, 10:00 AM IST

Updated : Dec 26, 2024, 12:45 PM IST

रांची:ओडिशा के राज्यपाल के पद से इस्तीफे के बाद से रघुवर दास सुर्खियों में हैं. उन्हें भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी देने की संभावना जताई जा रही है. आज रघुवर दास भुवनेश्वर से सीधे रांची आ रहे हैं. बीजेपी सूत्रों के अनुसार रघुवर दास कल रांची के भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. सदस्यता ग्रहण करने के बाद जमशेदपुर जाएंगे या दिल्ली ये फिलहाल स्पष्ट नहीं है. जमशेदपुर से बड़ी संख्या में उनके समर्थक रांची के लिए निकल चुके हैं.

दरअसल, झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान ही रघुवर दास एक्टिव पॉलिटिक्स में लौटना चाहते थे. लेकिन पार्टी में चल रही आंतरिक गुटबाजी की वजह से उन्हें रोका गया था. फिर भी विधानसभा चुनाव में उनके प्रभाव का नतीजा था कि जमशेदपुर पूर्वी सीट से उनकी बहू को टिकट मिला था. उनकी बहू ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ अजय कुमार को हराया है. इससे स्पष्ट हो गया है कि जमशेदपुर पूर्वी में रघुवर दास की राजनीतिक पकड़ कितनी मजबूत है.

मीडिया से बात करते रघुवर दास (ईटीवी भारत)

अब उनके इस्तीफे के बाद दो तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. एक पक्ष का कहना है कि उन्हें झारखंड बीजेपी की कमान दी जा सकती है, क्योंकि अर्जुन मुंडा अलग-थलग पड़ चुके हैं और 2024 के चुनाव में बाबूलाल मरांडी फेल हो चुके हैं. वहीं, एक पक्ष का यह भी कहना है कि रघुवर दास को केंद्रीय बीजेपी में अहम भूमिका मिलने की संभावना है. उन्होंने अपने इस्तीफे के बाद ओडिशा में दिए गए बयान में कहा कि पार्टी आलाकमान जो निर्णय लेगा, उन्हें स्वीकार्य होगा. रघुवर दास पहले भी भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं. खास बात है कि इस राजनीतिक घटनाक्रम से उनके समर्थक बेहद खुश और आशान्वित नजर आ रहे हैं. चर्चा है कि खरमास अवधि खत्म होते ही 14 जनवरी के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि उन्हें कौन सी जिम्मेदारी मिलने जा रही है.

ये भी पढ़ें:रघुवर दास को भाजपा में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी! राज्यपाल पद से इस्तीफे के बाद कयासों का बाजार गर्म

ये भी पढ़ें:क्या रघुवर दास मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स में लौटेंगे, हिमंता की ओडिशा राजभवन में मुलाकात से कयासों का बाजार गर्म!

Last Updated : Dec 26, 2024, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details