नई दिल्ली: दिल्ली इंटरनेशनल एरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत के टूटने की घटना हाल ही में हुई. अब ऐसी ही एक घटना गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट पर भी सामने आई है. गुजरात में राजकोट के हिरासर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर छत की कैनोपी गिरने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी के घायल होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
दिल्ली और जबलपुर एयरपोर्ट के बाद अब राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट की भी छत गिरी - Rajkot International Airport - RAJKOT INTERNATIONAL AIRPORT
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट और जबलपुर एयरपोर्ट में हादसे के बाद अब गुजरात के राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी हादसे की जानकारी सामने आई है. यहां पार्किंग एरिया के पास एयरपोर्ट के छत पर लगी कैनोपी टूट गई. हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.
Published : Jun 29, 2024, 2:29 PM IST
|Updated : Jun 30, 2024, 10:55 AM IST
इस घटना के बारे मेंं राजकोट जिलाधिकारी प्रभव जोशी से पूछे जाने पर उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी से बात करने को कहा. इसके अलावा उन्होंने इसे लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है. संभावना जताई जा रही है कि तेज हवा और बारीश के कारण एयरपोर्ट पर लगी यह कैनोपी टूट गई होगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी की मानें तो इसके रिपेयर का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा. फिलहाल इसके घटना के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
बता दें कि हाल ही में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट और जबलपुर एयरपोर्ट पर भी इसी तरह का हादसा हुआ. दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई, जबकि 5 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई थी. वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट पर टर्मिनल का रूफ टॉप टूट कर एक अधिकारी की कार पर गिरा, जिससे वह चकनाचूर हो गई.